रैली व चौपाल में कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

जागरण टीम उरई गर्मी का मौसम शुरू होते ही कोरोना महामारी फिर से बढ़ने लगी है। इसक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 07:34 PM (IST)
रैली व चौपाल में कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक
रैली व चौपाल में कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

जागरण टीम, उरई : गर्मी का मौसम शुरू होते ही कोरोना महामारी फिर से बढ़ने लगी है। इसके प्रति लोग लापरवाही बरत रहे हैं। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को रैली व बैठक के माध्यम से जागरूक किया।

माधौगढ़ में गुरुवार को सीएचसी परिसर से कोरोना वायरस महामारी को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने रैली निकाल लोगों को दो गज दूरी मास्क जरूरी नारा लगाकर जागरूक किया गया। रैली पूरे बाजार के साथ कई मोहल्लों में घूमी। एसडीएम शालिकराम ने कहा कि 60 वर्ष के सभी लोग कोरोना वायरस बचाव के लिए टीकाकरण जरुर कराएं। रैली में डॉ. विनोद राजपूत, पुरूषोत्तम द्विवेदी, ईओ अमित नायक, कानूनगो मुलायम सिंह, मंसूर खान, शिवभजन, संदीप, संगीता, गीता पोरवाल, दिवाकर, सीमा, आशा देवी सहित कई लोग शामिल रहे। जालौन में पंचायत चुनाव व कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए छिरिया सलेमपुर में एसडीएम गुलाब सिंह ने चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है। संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करें तथा भीड़ में बगैर मास्क के कदापि न जाएं। होली पर अगर कोई व्यक्ति महाराष्ट्र, गुजरात आदि प्रदेशों से आते हैं तो इसकी जानकारी लेखपाल को अवश्य दे जिससे उनकी जांच कराई जा सके। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. आरके राजपूत, बीईओ कमलेश गुप्ता, एडीओ पंचायत महेश पाल, सचिव मनीष निरंजन, कानूनगो बलराम निरंजन, प्रधान कामता प्रसाद, मानसिंह पाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। कालपी में स्वास्थ विभाग ने कस्बे में कोविड 19 को लेकर एक रैली निकाली जो कि कस्बे के अस्पताल गेट से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, चतेला तिराहा, बेरी रोड, सर्राफा बाजार में अस्पताल गेट पर समाप्त हुई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाए जा रहे टीकाकरण बूथ कोविड 19 को लेकर लोगों को जागरूक किया। इसमें नोडल अधिकारी अतिरंजन सिंह, ईओ सुनील कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी अशोक चक, सीडीपीओ गोमती देवी, शिक्षा विभाग से अजय कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी