मरीजों को बाहर की लिखी दवा तो होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, उरई : स्वास्थ्य निदेशक परिवार कल्याण ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Feb 2018 03:03 AM (IST) Updated:Sat, 24 Feb 2018 03:03 AM (IST)
मरीजों को बाहर की लिखी दवा तो होगी कार्रवाई
मरीजों को बाहर की लिखी दवा तो होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, उरई : स्वास्थ्य निदेशक परिवार कल्याण ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण की जानकारी पहले से होने की वजह से अस्पताल में व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर ली गईं थीं, लेकिन इस दौरान यह शिकायत जरूर मिली कि मरीजों को बाहर की दवाएं लिखी जाती हैं। जिस पर उन्होंने सीएमएस से कहा कि किसी भी हालत में मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखीं जाएं।

जिला अस्पताल में शुक्रवार को सुबह 11 बजे स्वास्थ्य निदेशक परिवार कल्याण डा. बद्री विशाल निरीक्षण करने के लिये पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने ओपीडी की निरीक्षण किया। उन्होंने पर्चा काउंटर पर जाकर जानकारी ली कि कितने मरीजों का यहां पर पंजीयन होता है। महिला व पुरुषों का पर्चा बनाने के लिये एक ही काउंटर बनाया गया है। हालांकि उसमें दो खिड़की जरूर हैं। बाद में उन्होंने आर्थो वार्ड को देखा। मरीजों से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि उन्हें एक्स-रे करवाने में कोई दिक्कत तो नहीं हुई है। ओपीडी के बाद उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र को देखा। इस वार्ड में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। जिला अस्पताल में संसाधनों की कमी नहीं है लेकिन प्रबंधन ठीक न होने की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। डा. बद्री विशाल ने सीएमएस से कहा कि जो चिकित्सक समय से ओपीडी में नहीं आते हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। मरीजों को बाहर की दवाएं लिखने वाले डाक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा. अल्पना बरतारिया, सीएमएस अजय सक्सेना व डा.बीएम खैर. डा. अमरीश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी