जिला बदर की हत्या में एक आरोपित हिरासत में

संवाद सहयोगी जालौन रुपयों के लेनदेन को जिला बदर की गोली मारकर हत्या के मामले में मृतक क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:36 PM (IST)
जिला बदर की हत्या में एक आरोपित हिरासत में
जिला बदर की हत्या में एक आरोपित हिरासत में

संवाद सहयोगी, जालौन : रुपयों के लेनदेन को जिला बदर की गोली मारकर हत्या के मामले में मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने 6 नामजद एवं 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश की जा रही है।

शुक्रवार की रात कोतवाली के समीप जिला बजर नौशाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । वारदात की वजह से इलाके में सांप्रदायिक तनाव के हालात बन गए। जिसकी वजह से चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया। शनिवार की देर रात जब नौशाद की मां शाहिदा कानपुर से वापस लौटी तो रात में ही उन्होंने तहरीर कोतवाली में मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक को दी। मां शाहिदा ने तहरीर में बताया कि नौशाद की 2 वर्षीय पुत्री अनाबिया की तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। पुत्री की खराब हालत के बारे में सुनकर नौशाद 18 जून को घर आया था। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे कछोरन निवासी आशीष उनके यहां आया और नौशाद को अपने साथ सेंगर कॉलोनी के पास हाईवे पर ले गया। जहां पहले से ही मौजूद अमित प्रताप निवासी रूरा, विकास निवासी सिकरी राजा, रोहित सिंह निवासी सिकरी राजा, जितेंद्र निवासी कैलोखर ककरबई, बंटी यादव निवासी रावतान, जयकरन निवासी सेंगर कालोनी एवं 2 अज्ञात व्यक्तियों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट कर दी। इसी बीच जितेंद्र ने तमंचा निकालकर नौशाद के सिर में गोली मार दी। नौशाद का छोटा भाई शहबाज एवं मोहल्ले के ही कुछ अन्य लोग भी वहां पहुंच गए थे। जिन्होंने इस घटना को देखा है। इन्हीं लोगों ने नौशाद को अस्पताल पहुंचाया था। कानपुर में इलाज के दौरान शनिवार को नौशाद की मृत्यु हो गई। पीड़ित मां शाहिदा ने कोतवाली पुलिस से आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई। वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। कोतवाल उदयभान गौतम ने बताया कि मां की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपित आशीष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिससे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। जो आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी