अब बड़े शहरों में भी आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलेगा निश्शुल्क इलाज

जागरण संवाददाता उरई झांसी कानपुर लखनऊ ग्वालियर व दिल्ली में अब निश्शुल्क उपचार संभव ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 11:22 PM (IST)
अब बड़े शहरों में भी आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलेगा निश्शुल्क इलाज
अब बड़े शहरों में भी आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलेगा निश्शुल्क इलाज

जागरण संवाददाता, उरई: झांसी, कानपुर, लखनऊ, ग्वालियर व दिल्ली में अब निश्शुल्क उपचार संभव है। यदि आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, और अस्पताल में भर्ती होना अनिवार्य हो जाए। ऐसे में आयुष्मान कार्ड से अपना उपचार प्रदेश व देश के किसी भी पंजीकृत अस्पतालों में निश्शुल्क सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जनपद में के कुल 14 अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़े हैं जिसमे 10 राजकीय व चार निजी चिकित्सालय हैं। इन सभी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र लाभार्थी मरीजों को सुलभ चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए नियुक्त हैं। अस्पताल में उपचार में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर आयुष्मान मित्रों से सीधा संपर्क किया जा सकता है। यही नहीं, जनपद के आयुष्मान कार्ड धारक लाभार्थी अपने या परिवार के किसी भी सदस्य के निश्शुल्क उपचार के लिए प्रदेश के अन्य जनपदों जैसे झांसी, कानपुर, लखनऊ, ग्वालियर, भोपाल और दिल्ली के भी प्रमुख निजी अस्पतालों में भी उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकता है।

--------------------

झांसी में योजना से जुड़े 10 प्रमुख निजी अस्पताल

1- खुराना हास्पिटल

2- लाइफलाइन सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल

3- तिरुपति आईसीयू

4- किलकारी हास्पिटल

5- मां वैष्णो हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर

6- चिरंजीव मेडिकल सेन्टर

7- लक्ष्मण सेठ हास्पिटल

8- झांसी आर्थोपेडिक हास्पिटल

9- उपचार हास्पिटल

10- सुशीला हास्पिटल

-------------

जिले में 5.25 लाख बनाए जाएंगे कार्ड

जनपद में आयुष्मान भारत योजना के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डा. आशीष कुमार झा ने बताया कि जनपद में कुल 105042 लाभार्थी परिवारों में अनुमानित 5.25 लाख आयुष्मान कार्ड बनाया जाना लक्षित है। जिसमे से अब तक 51.2 फीसद परिवारों में कम से कम एक सदस्य का कार्ड जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध किया जा चुका है। शेष बचे हुए परिवारों में आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया जारी है।

-------------

कानपुर से जुड़े 10 निजी अस्पताल

1- फा‌र्च्यून अस्पताल

2- जे के कैंसर इंस्टीट्यूट

3- रामा हास्पिटल

4- चांदनी हास्पिटल

5- ए एस जी हास्पिटल

6- कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल

7- मंगला हास्पिटल

8- वेदांता हास्पिटल

9- एस आई एस हास्पिटल

10- न्यू लीलामनी हास्पिटल

-------------

यहां बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड

- समस्त कामन सर्विस सेन्टर

- समस्त पंजीकृत राजकीय व निजी चिकित्सालय में

---------------------

इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत

- प्रधानमंत्री का पत्र अथवा मुख्यमंत्री जी का पत्र

- राशन कार्ड अथवा परिवार रजिस्टर की नकल

- आधार कार्ड

- श्रम कार्ड (केवल श्रमिको के लिए)

- अंत्योदय राशनकार्ड (केवल धारको के लिए)

---------------

यहां करें जानकारी

- टोल फ्री नंबर, 14555

- वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य//श्चद्वद्भड्ड4.द्दश्र1.द्बठ्ठ

- पंजीकृत अस्पतालों में आयुष्मान मित्रों से

- मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यालय में

chat bot
आपका साथी