- पंचायत चुनाव से पहले नौशाद को किया गया था जिला बदर

संवाद सहयोगी जालौन कोतवाली के समीप ही युवक की गोली मारकर हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी है। नौशाद वैश्विक मानवाधिकार संगठन से जुड़ा था लेकिन उसके विरुद्ध भी संगीन अपराधों के कई मामले कोतवाली में दर्ज हैं। उसके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए पंचायत चुनाव के पहले उसे छह माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया था। घटना के चलते दो पक्षों के बीच टकराव चरम पर पहुंच सकता है। इसको देखते हुए पुलिस सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें दी जा रहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:41 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:41 PM (IST)
- पंचायत चुनाव से पहले नौशाद को किया गया था जिला बदर
- पंचायत चुनाव से पहले नौशाद को किया गया था जिला बदर

संवाद सहयोगी, जालौन : कोतवाली के समीप ही युवक की गोली मारकर हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी है। नौशाद वैश्विक मानवाधिकार संगठन से जुड़ा था, लेकिन उसके विरुद्ध भी संगीन अपराधों के कई मामले कोतवाली में दर्ज हैं। उसके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए पंचायत चुनाव के पहले उसे छह माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया था। घटना के चलते दो पक्षों के बीच टकराव चरम पर पहुंच सकता है। इसको देखते हुए पुलिस सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें दी जा रहीं हैं। एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

गोली लगने से घायल नौशाद की मौत के बाद कस्बे में जबरदस्त तनाव हैं। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए शनिवार को दोपहर ढाई बजे एसपी डॉ. यशवीर सिंह कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने घटना के संदर्भ में न सिर्फ जानकारी ली। बल्कि रिश्तेदारों के साथ बात भी की। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का मुआयना भी किया। जिसमें उन्होंने रिश्तेदारों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की आश्वासन भी दिया। एसपी ने बताया कि नौशाद पर कोतवाली में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा वह बीती 21 अप्रैल से जिला बदर भी था। नौशाद के खिलाफ आधा दर्जन मामले कोतवाली में दर्ज है। जिसमें लूट, हत्या, दलित उत्पीड़न के साथ अवैध शस्त्र व चाकू रखने के मामले सम्मलित हैं। कई थानों के एसओ बुलाए गए

युवक की हत्या की वारदात के बाद कहीं बवाल न हो इसे देखते हुए जालौन के अलावा माधौगढ़, सिरसा कलार, कुठौंद थाना के प्रभारी निरीक्षक को भी बुला लिया गया। पुलिस की कई टीमें लगातार गश्त कर रहीं हैं।

chat bot
आपका साथी