कोंच रोड की 14 दुकानों को निरस्त करेगी नगर पालिका

-प्रीमियम जमा करने के बाद बकाया भुगतान न जमा करने पर लिया गया निर्णय जागरण संवाददाता उर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:51 PM (IST)
कोंच रोड की 14 दुकानों को निरस्त करेगी नगर पालिका
कोंच रोड की 14 दुकानों को निरस्त करेगी नगर पालिका

-प्रीमियम जमा करने के बाद बकाया भुगतान न जमा करने पर लिया गया निर्णय

जागरण संवाददाता, उरई : शहर के कोंच रोड में नगर पालिका द्वारा बनवाई गई दुकानों में भुगतान को लेकर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। नगर पालिका ने 14 ऐसे दुकानदारों को नोटिस दी है जिन्होंने दुकान लेने के बाद बकाया धनराशि नहीं जमा की है। कई बार सूचना देने के बाद भी यह दुकानदार पालिका को बकाया भुगतान नहीं दे रहे हैं। नगर पालिका ने ऐसे दुकानदारों की दुकानें निरस्त करने का निर्णय लिया है।

कोंच रोड रोडवेज बस अड्डे के पास हाल ही में नगर पालिका ने एक मार्केट बनाया था। पालिका ने यहां पर 24 दुकानें बनाई हैं। इन दुकानों का आवंटन बोली लगाकर किया गया था। दुकानों के आवंटन में 10 लोग ऐसे थे, जिन्होंने प्रीमियम के अलावा अन्य धनराशि जमा कर दुकान अपने नाम करा ली थी। जब कि 14 दुकानदारों ने प्रीमियम जमा करने के बाद बकाया धनराशि जमा नहीं की है। पालिका ने कई बार नोटिस भेजकर बकाया भुगतान मांगा है लेकिन किसी ने भी धनराशि जमा नहीं की है। ऐसे में पालिका ने भी दुकानों के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर पालिका के कर अधीक्षक गनेश प्रसाद ने बताया कि 14 लोगों से करीब 40 से 45 लाख रुपये जमा होना हैं, लेकिन सूचना देने के बाद भी इनमें से किसी ने भी धनराशि जमा नहीं कराई है। नगर पालिका के कर अधीक्षक गनेश प्रसाद ने बताया कि 14 लोगों से करीब 40 से 45 लाख रुपये जमा होना हैं, लेकिन सूचना देने के बाद भी इनमें से किसी ने भी धनराशि जमा नहीं कराई है।

chat bot
आपका साथी