शराब पीने से रोकने पर मां, बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला

संवाद सूत्र कदौरा मोहल्ला बम्हौरी में नगर पंचायत के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पत्नी व बेटी प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:12 PM (IST)
शराब पीने से रोकने पर मां, बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला
शराब पीने से रोकने पर मां, बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला

संवाद सूत्र, कदौरा : मोहल्ला बम्हौरी में नगर पंचायत के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पत्नी व बेटी पर मोहल्ले के ही चार लोगों ने कुल्हाड़ी व फरसा से घायल कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

मोहल्ला बम्हौरी निवासी शिशुपाल उर्फ दिलीप पुत्र कामता प्रसाद नगर पंचायत कदौरा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। वह कोविड 19 की बैठक कर घर लौट रहा था। जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचा तो उसका पुत्र सोनू दौड़कर आया और उसने बताया कि घर पर कुछ लोगो ने कुल्हाड़ी और फरसा तथा लाठी से हमला कर दिया है ।जब वह दौड़कर अपने घर पहुंच तो देखा कि शिवपाल पुत्र नंदराम ,संजीत पुत्र नंदराम व सत्यम पुत्र शिवपाल ने अपने कुछ साथियों के साथ उसकी घर की महिलाओं, पत्नी रेखा के ऊपर कुल्हाड़ी और फरसा से हमला कर लहूलुहान कर दिया । उसने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो हमलावरों ने कुल्हाड़ी व फरसा से उसके ऊपर भी हमला कर दिया। पुत्र सोनू को भी मारपीट कर घायल कर दिया। थोड़ी ही देर में मोहल्ला वालों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग खड़े हुए। मुहल्ला वालों ने तीनों को सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां से शिशुपाल व पत्नी रेखा को उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। शिशुपाल की पत्नी रेखा ने बताया की हमलावर उसके चबूतरे में बैठ कर शराब पी रहे थे। उसने मना किया तो उसके ऊपर टूट पड़े। थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह के कहना है कि अभी तहरीर नही मिली है जैसे ही मिलेगी मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी