पेंशन बहाली की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी जालौन पुरानी पेंशन की बहाली समेत शिक्षकों की अन्य समस्याओं से संबंधित ज्ञापन उ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:15 PM (IST)
पेंशन बहाली की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
पेंशन बहाली की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, जालौन : पुरानी पेंशन की बहाली समेत शिक्षकों की अन्य समस्याओं से संबंधित ज्ञापन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में पूर्व आइएएस विधान परिषद सदस्य को सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्र, ब्लॉक अध्यक्ष लालजी मिश्र, अरुणकांत द्विवेदी के नेतृत्व में विधान परिषद सदस्य पूर्व आइएएस एके शर्मा को सौंपे गए मांग पत्र में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया। दूरदराज के क्षेत्रों में तैनात शिक्षकों को गृह जनपद में तैनाती की मांग की गई। राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा एवं 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों प्रोन्नत वेतनमान देने की भी मांग की गई। विद्यालयों में छात्रों की संख्या के अनुरूप छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की मांग समेत 21 बिदुओं को लेकर सौंपे गए मांगपत्र में उठाई गई मांगों को शीघ्र पूर्ण किए जाने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि इन मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को अवगत कराने के बावजूद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इतना ही नहीं इन मांगों को पूरा कराए जाने के लिए शिक्षक आंदोलनरत भी हैं लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शिक्षकों की समस्याओं का समाधान न होने से शिक्षकों में रोष है। उन्होंने विधान परिषद सदस्य से उक्त मांगों का संज्ञान लेकर अतिशीघ्र समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।इस मौके पर यदुवीर कंथेरिया, सुशील श्रीवास्तव, रमाकांत, अरविद श्रीवास्तव आदि शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी