यातायात नियंत्रण के लिए सौंपा ज्ञापन

संस कोंच नगर की बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर शनिवार को बार संघ के अध्यक्ष संजीव तिवारी क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:49 PM (IST)
यातायात नियंत्रण के लिए सौंपा ज्ञापन
यातायात नियंत्रण के लिए सौंपा ज्ञापन

संस, कोंच : नगर की बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर शनिवार को बार संघ के अध्यक्ष संजीव तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एसडीएम रामकुमार को ज्ञापन सौंपा। कहा गया है कि जाम की समस्या से जनमानस को बचाने के लिए नगर में यातायात पुलिस की व्यवस्था की जाए ताकि आवागमन में परेशानी न हो।

नगर के मुख्य मार्गों पर अनियंत्रित यातायात के चलते दिन में कई बार जाम लगता है। यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस कर्मी भी नहीं है। जबकि नगर में वाहनों की संख्या अब काफी बढ़ चुकी है। दो पहिया वाहन से लेकर बड़े वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। जिसे जहां जगह मिलती है वहां वाहन खड़ा कर देता है। इस वजह से नगर का मुख्य मार्ग हमेशा कई घंटों के लिए जाम हो जाता है। इस दौरान अनंत पाल सिंह, रामबाबू निरंजन, योगेंद्र अरुसिया सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

शिक्षकों का न रोका जाए वेतन

उरई : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा एवं जिला मंत्री नरेश निरंजन के निर्देश पर जिला ऑडिटर मनीष समाधिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बेसिक के वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा एनपीएस विहीन 800 अध्यापकों के वेतन रोके जाने के संबंध में यूपीपीएसएस टीम ने गहरा रोष प्रकट किया। जिसमें वेतन न रोकने की बात कही गई है। जासं

पास्को व अपहरण का मुकदमा

कालपी : नगर के एक मोहल्ला निवासी नाबालिग के पिता ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग 29 नवंबर को घर में अकेली थी। उसी दौरान वीरभान ग्राम खोड़न थाना आयना जिला औरैया उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर पॉक्सो एक्ट तथा अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश शुरु कर दी है। संस विवाद करते दो पकड़े

जालौन : ग्राम कुंदनपुरा निवासी हरीनारायण अपनी जगह में निर्माण कर रहे थे। निर्माण को लेकर उनके पड़ोसी वेद सिंह अवरोध पैदा कर रहे हैं तथा झगड़ा करने पर आमादा थे। मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में हो रहे झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण बंद करा दिया तथा आपस में झगड़ा कर रहे हरी नारायण व वेद सिंह को पकड़ लिया तथा कोतवाली ले आई है। पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। संस

chat bot
आपका साथी