416 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गईं दवाएं

संवाद सूत्र डकोर कस्बे में प्राइमरी पाठशाला के परिसर पर चौधरी दिग्विजय सिंह महाविद्यालय के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:54 PM (IST)
416 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गईं दवाएं
416 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गईं दवाएं

संवाद सूत्र, डकोर : कस्बे में प्राइमरी पाठशाला के परिसर पर चौधरी दिग्विजय सिंह महाविद्यालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुहाना में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 416 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गयी।

शिविर का उदघाटन करते हुए समाजसेवी बृजेश पालीवाल ने फीता काटा। इसके बाद उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले सभी लोग बीमारी बताकर स्वास्थ्य लाभ लें। आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने कहा कि शिविर में आने वाले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है साथ ही उनकी बीमारी के अनुसार उन्हें निश्शुल्क दवाएं दी गई हैं। शिविर में 416 लोगों ने पंजीकरण कराया था जिन्हें जांच के बाद दवा दी गयी। इस दौरान आयोजक सुरेंद्र सिंह यादव, प्रभारी डॉ. रामसिंह यादव, डॉ. स्वेता गुप्ता, फार्मासिस्ट श्रीराम तिवारी, सुरेश चंद वर्मा, जयपाल, प्रबंधक हरजीत यादव, प्राचार्य संतोष तिवारी, प्रभाकर द्विवेदी, मनोज कुमार, खेमचंद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी