जन-जन के नायक हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम

जागरण संवाददाता उरई भगवान श्रीराम जन-जन के नायक हैं। उन्होंने आतंक से त्रस्त जन समूह क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:00 PM (IST)
जन-जन के नायक हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम
जन-जन के नायक हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम

जागरण संवाददाता, उरई : भगवान श्रीराम जन-जन के नायक हैं। उन्होंने आतंक से त्रस्त जन समूह को एकत्रित कर ही बुराई का अंत किया और राम राज्य को स्थापित किया। यह बात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक यशवीर ने रविवार को जनता इंटर कालेज में शोभा यात्रा के समापन अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

जिला प्रचारक ने कहा कि भगवान राम ने जो आदर्श स्थापित किया है वह समस्त समाज के लिए कल्याणकारी है। आदर्श पुत्र, भाई, शिष्य के रूप में उनका चरित्र अनुकरणीय है। आज के युवा अगर इसको अपने जीवन में उतार लें तो संपूर्ण समाज की कल्याणकारी अवधारणा अपने संपूर्ण आकार को लेगी। इससे पहले जनता इंटर कालेज से शोभा यात्रा को रवाना किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा, बजरंग दल, विहिप, आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। शोभा यात्रा इलाहाद बैंक तिराहा, माहिल तालाब, घंटाघर, शहीद भगत सिंह चौराहा, आंबेडकर चौराहा, बंबी रोड, करमेर रोड होते हुए फिर उसी रास्ते से जनता इंटर कालेज में समाप्त हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर बिहिप के जिलाध्यक्ष भाष्कर अवस्थी, नगर संयोजक अजय इटौरिया, जिला कार्यवाह ओम नारायण, जिला कार्यवाह अनिल, विहिप गोरक्षा विभाग के प्रांत सह संयोजक ओमकार ठाकुर, बजरंग दल जिलाध्यक्ष मोनू पंडित, नगर संघ चालक श्याम जी, नगर कार्यवाह ब्रह्मानंद खरे, विभाग संयोजक सीता खरे, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह, नागेंद्र गुप्ता, पुष्पेंद्र सेंगर, डॉ गिरीश चतुर्वेदी, अनुराग श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

------------------------

झांकियों ने मनमोहा

शोभा यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों को भगवान के विभिन्न स्वरूपों में सजाया गया था। लोगों ने झांकियों को देखा तो मंत्रमुग्घ हुए बिना नहीं रह सके। कई स्थानों पर झांकियों को निहार लोगों ने उनकी आरती उतारी।

-------------------------------------------

सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहा प्रशासन

सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। बड़ी संख्या में पुलिस बल शोभा यात्रा के साथ रहा। जिससे कि किसी तरह का व्यवधान न होने पाए। सीओ, कोतवाल सहित भारी संख्या में पुलिस बल साथ चलता रहा।

chat bot
आपका साथी