घनौरी सर्वे के लिए चिह्नित की जगह

संवाद सूत्र माधौगढ़/रामपुरा वो दिन अब दूर नहीं कि हर एक गृहस्वामी को उसके घर का मा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:21 PM (IST)
घनौरी सर्वे के लिए चिह्नित की जगह
घनौरी सर्वे के लिए चिह्नित की जगह

संवाद सूत्र, माधौगढ़/रामपुरा : वो दिन अब दूर नहीं कि हर एक गृहस्वामी को उसके घर का मालिकाना हक मिलेगा। इसी को लेकर माधौगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में पुरानी आबादी की सीमा पर चूना/कलई डलवाई गई। जहां सोमवार को ड्रोन कैमरे के माध्यम से सर्वे किया जाएगा।

राजस्व निरीक्षक शिवम राठौर ने बताया कि 'स्वामित्व योजना घरौनी' के संबंध में सरकार की मंशा है कि हर एक घर मालिक को उसके घर का स्वामित्व मिले। इसके लिए सरकार कटिबद्ध है। उसी अनुपालन में रविवार को माधौगढ़ क्षेत्र के ग्राम रूपापुर, दादनपुर, पड़कुला, रंधौरा आदि सहित सात गांवों में जाकर गांव की पुरानी आबादी की सीमा पर चूना, कलई डलवाकर सीमांकन किया गया। सोमवार को चयनित गांवों में ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जाएगा। ताकि गांव के हर व्यक्ति को उसके घर का स्वामित्व मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए दो टीमों का गठन तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति द्वारा किया गया है। जिनको अलग-अलग गांवों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोमवार को प्रथम टीम द्वारा ग्राम कुरसेंड़ा, रूपापुर, हिगुटा, रंधौरा, दादनपुर, जैतपुरा में सर्वे किया जाएगा। दूसरी टीम ग्राम बुढ़ावली, बहवलपुरा, ईंगुई, माधौगढ़, हसूपुरा, सराय माधौगढ़ में सर्वे करेगी। इस मौके पर कानूनगो शिवम राठौर के साथ एडीओ पंचायत छेदालाल, सचिव इंद्रपाल व शिवसागर अवस्थी, गजेंद्र सिंह सेंगर सहित पुलिस बल भी मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी