दूसरी किश्त नहीं मिलने से कई शौचालय अधूरे

संवाद सहयोगी माधौगढ़ ब्लाक क्षेत्र को अधिकारी व कर्मचारियों ने भले ही शौच मुक्त कर दिया ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:12 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:10 AM (IST)
दूसरी किश्त नहीं मिलने से कई शौचालय अधूरे
दूसरी किश्त नहीं मिलने से कई शौचालय अधूरे

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ : ब्लाक क्षेत्र को अधिकारी व कर्मचारियों ने भले ही शौच मुक्त कर दिया हो लेकिन कई गांवों ऐसे है जिसमें लोगों को अभी भी शौच के लिए बाहर ही जाना पड़ता है। यहीं हाल ग्राम मींगनी का है जहां दो दर्जन परिवारों को अभी भी शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है।

प्रधान व सचिव की अनदेखी के चलते रूपये न देने की वजह से आधे-अधूरे शौचालय पड़े हैं और उन्हें एक किश्त के बाद पैसा नहीं दिया गया है। सरकारों ने एड़ी चोटी का जोर लगाकर स्वच्छता मिशन चलाकर हर किसी को अपने घर या आसपास शौचालय बनवाया जाएगा। किसी को शौच के लिए खुले में नहीं जाना पड़ेगा लेकिन मींगनी गांव में आधा दर्जन ऐसे लोग हैं जिनको शौचालय के लिए रुपये न मिलने से उनके शौचालयों को सिर्फ गड्ढे खुदे पड़े हैं। सर्वेश का छह महीने से टैंक बन गया, लेकिन आज तक कोठरी व सीट नहीं लग पाई है। बिटोली देवी का एक वर्ष से अधिक समय तक शौचालय का गड्ढा खुदा था उसमें भैंस गिरकर घायल हो गयी थी तो गड्ढे को बंद कर दिया गया। गोबिद सिंह तोमर के शौचालय का आधा अधूरा टैंक पड़ा है। अर्जुन, श्रीपाल के भी शौचालय अधूरे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधान सुनीता के प्रधान प्रतिनिधि राजेश व सचिव की मिली भगत से गांव के दो दर्जन लोगों को खुले में शौचालय के लिए बाहर जाना पड़ता है। इस संबंध में एडीओ पंचायत छेदालाल का कहना है कि गांव में जाकर निरीक्षण करेंगे और जांच कर कार्रवाई की जाएगी

chat bot
आपका साथी