पेट्रोल पंप लूट के मामले में मुख्य आरोपित गिरफ्तार

-चार जुलाई को हुई थी वारदात -तीन आरोपितों को पहले ही पुलिस भेज चुकी है जेल संवाद सह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 11:05 PM (IST)
पेट्रोल पंप लूट के मामले में मुख्य आरोपित गिरफ्तार
पेट्रोल पंप लूट के मामले में मुख्य आरोपित गिरफ्तार

-चार जुलाई को हुई थी वारदात

-तीन आरोपितों को पहले ही पुलिस भेज चुकी है जेल

संवाद सहयोगी, जालौन : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष के पेट्रोल पंप पर मैनेजर से हुई 3 लाख 40 हजार की लूट के मामले में पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बजाज का सुषमा एचपी पेट्रोल पंप उरई रोड पर स्थित है। बीते 4 जुलाई को पेट्रोल टैंक से बिक्री के 3 लाख 40 हजार रुपये बैंक में जमा करने जा रहे मैनेजर मेहर बहादुर निवासी कुसमरा की बाइक को पेट्रोल पंप से 100 मीटर की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने जबरन रोककर तमंचे के दम पर उसका बैग लूटकर भाग गए थे। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। इस मामले में पुलिस तीन आरोपितों को पहले ही जेल भेज चुकी है। जबकि घटना का मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। उक्त मामले में प्रभारी कोतवाल महेश कुमार को सूचना मिली कि घटना का मुख्य आरोपी सर्वेश अग्निहोत्री निवासी देवनपुरा थाना कुठौंद सारंगपुर रोड पर कहीं बाहर भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी कोतवाल महेश कुमार, एसआई बलराम शर्मा व रामचंद्र सहित पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार कोतवाली ले आई। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा व 3 जिदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस संदर्भ में सीओ विजय आनंद ने बताया कि पेट्रोल टैंक पर हुए लूटकांड के सभी आरोपी अब जेल भेज पहुंच चुके हैं।

chat bot
आपका साथी