जालौन की बदहाल हुई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था

शारदीय नवरात्र के दौरान नगर की बिजली आपूर्ति

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:26 PM (IST)
जालौन की बदहाल हुई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था
जालौन की बदहाल हुई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था

संवाद सहयोगी, जालौन :

शारदीय नवरात्र के दौरान नगर की बिजली आपूर्ति लड़खड़ाई हुई है। बिजली की लुकाछिपी के कारण दैनिक दिनचर्या के साथ जलापूर्ति भी चरमराई हुई है।

त्योहारों के दौरान बिजली व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश सरकार के साथ स्थानीय अधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों को दिये थे। नवरात्रि के पांच दिन बीत चुके हैं लेकिन नगर की बिजली व्यवस्था नहीं सुधर पाई है। सुबह- शाम जब महिलाएं मंदिर जाती हैं तभी बिजली गुल हो जाती है। बिजली न होने के कारण शाम को सड़कों पर अंधेरा हो जाता है, जिससे महिलाओं व बच्चों को मंदिर आने जाने में दिक्कत हो रही है। बिजली कटौती के कारण नगर की जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही हैं। नवरात्रि में दूरदराज के मोहल्लों रापटगंज, कछोरन, मुरली मनोहर में पानी की दिक्कत हो रही है। दीपक सोनी, रत्नेश लाक्षाकार, मनोज रिछारिया, दीपक राजावत ने जिलाधिकारी से शिकायत किया है। मांग किया कि नगर की बिजली आपूर्ति को सुचारू कराने तथा सुबह- शाम की बिजली कटौती बंद किया जाये।

chat bot
आपका साथी