खाद के बढ़े दाम हों वापस, किसानों को मिले राहत

खाद के बढ़े हुए दाम हों वापस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:41 PM (IST)
खाद के बढ़े दाम हों वापस, किसानों को मिले राहत
खाद के बढ़े दाम हों वापस, किसानों को मिले राहत

- भाकियू ने की बैठक, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, कदौरा : भारतीय किसान यूनियन की बैठक में खाद के दाम कम करने की आवाज बुलंद की गई। नियमित रूप से राजकीय बीज भंडार खोलने सहित नौ सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ को सौंपा।

अध्यक्ष मानसिंह यादव ने कहा कि बाढ़ में जो फसलें नष्ट हो गई हैं, उनका सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए। ब्लाक क्षेत्र में सिचाई के लिए नियमित कच्ची नालियों को मनरेगा के तहत खोदाई कराई जाए ताकि परेशानी न हो। खराब पड़े हैंडपंपों को जल्द सही करवाकर आवास के लिए पात्रों का चयन किया जाए। देवकरण सिंह ने कहा कि कदौरा स्थित राजकीय बीज भंडार को नियमित खुलवाया जाए, यहां प्रभारी यदा कदा ही आते हैं। किसानों को बीज लेने व जानकारी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक सुर से यूरिया के बड़े दामों में कमी की आवाज उठाई गई। बाद में नौ सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ अतिरंजन सिंह को सौंपा गया। सुरेश चौहान, दशरथ बाबा सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी