बेपटरी हुई विद्युत व्यवस्था से लोगों में बढ़ रहा रोष

संवाद सूत्र पिरौना एट क्षेत्र मे मनमाने तरी़के से बिजल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 10:56 PM (IST)
बेपटरी हुई विद्युत व्यवस्था से लोगों में बढ़ रहा रोष
बेपटरी हुई विद्युत व्यवस्था से लोगों में बढ़ रहा रोष

संवाद सूत्र, पिरौना : एट क्षेत्र के कई गांवों के लोग बेपटरी विद्युत व्यवस्था से आजिज आ चुके हैं। अघोषित कटौती और लो वोल्टेज की समस्या ने जीना मुहाल कर दिया है। पानी का भी संकट छाया हुआ है। लोगों का आरोप है कि कटौती का किसी प्रकार को कोई रोस्टर नहीं है। कब बिजली आएगी और जाएगी, पता ही नहीं चलता है।

गर्मी के मौसम में विद्युत विभाग मनमाने तरीके से बिजली सप्लाई कर रहा है। लो वोल्टेज व कटौती से उपभोक्ता बुरी तरह परेशान हो गए हैं। रोस्टिग का समय निर्धारित किए बिना ही पावर हाउस से विद्युत सप्लाई काट दी जाती है। पिरौना, ईंगुई खुर्द, जखौली और जमरोही के ग्रामीणों के सामने गुल बिजली के चलते पानी की समस्या मुंह बाए रहती है। वह बताते हैं कि घंटों बिजली गुल रहती है। नगर पंचायत एट में बने 33 केवीए पावर हाउस से बिना निर्धारित समय के बिजली सप्लाई की जाती है। विद्युत कटौती के बारे में जब भी जिम्मेदारों को फोन लगाओ तो वह फाल्ट का हवाला देने लगते हैं। गांव में बमुश्किल 24 घंटे में आठ घंटे विद्युत सप्लाई होती है। लो वोल्टेज की समस्या भी रहती है।

chat bot
आपका साथी