होमगार्ड जवानों ने शहीद के परिवारों को दिया अपना एक दिन का वेतन

संवाद सहयोगी कोंच होमगार्ड जवानों ने शुक्रवार को कहा कि वह आतंकवादियों के खात्मे के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:28 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:28 AM (IST)
होमगार्ड जवानों ने शहीद के परिवारों  को दिया अपना एक दिन का वेतन
होमगार्ड जवानों ने शहीद के परिवारों को दिया अपना एक दिन का वेतन

संवाद सहयोगी, कोंच :

होमगार्ड जवानों ने शुक्रवार को कहा कि वह आतंकवादियों के खात्मे के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं। सरकार उन्हें कश्मीर भेजे। एसडीएम को दिए ज्ञापन में होमगार्ड जवानों ने यह मांग की। साथ ही अपना एक दिन का वेतन शहीदों के परिवारों के लिए देने का अनुरोध किया।

होमगार्ड कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कोमेश कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद के होमगार्ड जवानों की बैठक महारानी लक्ष्मीबाई के प्रतिमा स्थल पर हुई। जिसमें पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। बाद में जवानों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम गुलाब ¨सह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि वह एक दिन का वेतन शहीदों के परिजनों को देते हैं। होमगार्ड जवानों ने कहा कि भारत सरकार उन्हें आतंकवाद से निपटने के लिए जम्मू कश्मीर भेज दे ताकि वह आतंक को समाप्त कर सकें। अहमद फजाल, घनश्याम तिवारी, धर्मेंद्र ¨सह, रवींद्र कुमार, प्रमोद कुमार, नारायण प्रसाद, मुकेश कुमार सहित कई जवान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी