बंद मिला शौचालय, एसडीएम ने जताई नाराजगी

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को परखने के लिए मंगलवार को एसड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Apr 2018 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 07:01 PM (IST)
बंद मिला शौचालय, एसडीएम ने जताई नाराजगी
बंद मिला शौचालय, एसडीएम ने जताई नाराजगी

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को परखने के लिए मंगलवार को एसडीएम ने वहां का निरीक्षण किया। अस्पताल में शौचालय बंद पाया गया। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

उप जिलाधिकारी सौजन्य कुमार विकास मंगलवार को तहसीलदार तहसीलदार शिव प्रसाद ¨सह के साथ सीएचसी पहुंचे। उन्होंने लेवर रूम, ओपीडी का निरीक्षण किया। डिलीवरी रूम के पास बने शौचालय को अभी तक न खोले जाने पर नाराजगी जाहिर की। बाद में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की समीक्षा की। उन्होंने गांव में कार्य कर रही आशा, संगिनी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों को लाभान्वित करें। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विनोद राजपूत ने बताया कि 780 लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 640 प्रसव हो चुके हैं। पहली डिलीवरी में 5 हजार रुपए सहायता राशि मिलेगी। इस दौरान डा. रामकरन गौर, हरदेश, संदीप, विकास चंद्रा आदि उपस्थिति रहे।

chat bot
आपका साथी