परिवार के सदस्यों को बच्चे गिफ्ट में दें हेलमेट

जागरण संवाददाता उरई ट्रैफिक नियमों के पालन में लापरवाही की वजह से सबसे ज्यादा हादसे ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 12:29 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 12:29 AM (IST)
परिवार के सदस्यों को बच्चे गिफ्ट में दें हेलमेट
परिवार के सदस्यों को बच्चे गिफ्ट में दें हेलमेट

जागरण संवाददाता, उरई : ट्रैफिक नियमों के पालन में लापरवाही की वजह से सबसे ज्यादा हादसे होते हैं, दोपहिया वाहन चलाते समय लोग हेलमेट जरूर पहनें। यह बात यातायात जागरूकता माह के समापन समारोह के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रमिल कुमार ने कही।

उन्होंने कहा कि बच्चे अपने परिवार को जागरूक करने के लिए बर्थडे या अन्य कार्यक्रमों में सदस्यों को दोपहिया वाहन के लिए अपने परिवार के सदस्यों को हेलमेट गिफ्ट करें। इस दौरान ऐल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय इटौरिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने हेलमेट के प्रयोग की अपील की, कहा कि आप अपने पापा, बड़े भाइयों से हेलमेट पहनने एवं धीमी गति से वाहन चलाने का आग्रह करें। इससे निश्चित ही दुर्घटनाओं में कमी होगी। इस दौरान सीओ सिटी संतोष कुमार, यातायात प्रभारी निरीक्षक लखन सिंह, महिला शक्ति प्रभारी रानी गुप्ता, शहर कोतवाल सुधाकर मिश्रा आदि मौजूद थे। सड़क हादसे में घायल कर्मचारी की मौत

संवाद सहयोगी, कालपी : दो सप्ताह पहले सड़क दुर्घटना में घायल हुई तहसील की महिला कर्मचारी की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। 13 नवंबर की शाम को तहसील कर्मचारी सुनीता निरंजन उरई से कालपी मोटरसाइकिल पर बैठकर लौट रहीं थीं, तभी हाईवे स्थित ज्ञान भारती चौकी के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने पर सुनीता निरंजन सड़क पर गिर पड़ीं। इस दुर्घटना में सुनीता को गहरी चोट लगी। बाद में उनको कानपुर रेफर कर दिया गया था। हैलट अस्पताल कानपुर में उपचार के दौरान सुनीता ने दम तोड़ दिया । सुनीता निरंजन के पति सुरेंद्र सिंह निरंजन लेखपाल थे, उनकी भी रोड हादसे में मौत हो गई थी। सड़क हादसों में तीन घायल

कदौरा : साइकिल सवार पंजेश किसी कार्य से कदौरा की ओर आ रहा था तभी बबीना चौराहे के पास थाने में तैनात कांस्टेबल विजय कुमार की मोटरसाइकिल से साइकिल में टक्कर हो गई। इसमें साइकिल सवार घायल हो गया और कांस्टेबल को भी चोट आ गई। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। उधर जीआइसी इंटर कॉलेज के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, इसमें नगवा निवासी चालक विनोद घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी