जानवर के काटने पर तुरंत लगवाएं रेबीज का टीका

संवाद सहयोगी कोंच रेबीज रोग से बचाव के तरीके और उसके उपचार के विषय में सीएचसी के ड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:56 PM (IST)
जानवर के काटने पर तुरंत लगवाएं रेबीज का टीका
जानवर के काटने पर तुरंत लगवाएं रेबीज का टीका

संवाद सहयोगी, कोंच : रेबीज रोग से बचाव के तरीके और उसके उपचार के विषय में सीएचसी के डाक्टरों ने मरीज एवं उसके तीमारदारों को कई जानकारियां दीं।

सीएचसी पर मंगलवार को रेबीज डे मनाया गया। वहां जमा हुए लोगों व मरीजों तीमारदारों को चिकित्साधीक्षक डा. आरके शुक्ला ने बताया कि असावधानी रेबीज को जानलेवा बना सकती है। बंदर, कुत्ते, घोड़े, बिल्ली आदि जानवर के काटने से रेबीज हो सकता है। इसके लिए यदि किसी को कुत्ता या बिल्ली, बंदर काटता है तो वह तुरंत अस्पताल में आकर अपना उपचार कराए। जख्म के साथ छेड़छाड़ न करे यदि आप कहीं दूर हैं तो जख्म को साफ हाथों से पानी से साफ कर लें। पट्टी बांधकर अस्पताल आएं इससे आपके जख्म पर कोई कीटाणु या गंदगी नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि रेबीज का इलाज सभी सरकारी अस्पतालों पर मुफ्त में किया जाता है। इस दौरान डा. राजीव शर्मा,अनिल प्रजापति, ब्रजेंद्र निरंजन, प्रताप सिंह, ओपी सहित कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी