नवरात्र आज से, एक बार में पांच भक्त ही कर सकेंगे दर्शन

जागरण संवाददाता उरई नवरात्र मंगलवार से शुरू हो रहे हैं। जिसको लेकर शहर में स्थित सभी देवी मंदिरों की भव्य सजावट की गई है। पूर्व संध्या पर पूरे दिन तैयारियों का दौर चलता रहा इस बार भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन भक्तों को करना पडेगा। एक बार में कुल पांच लोग ही दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश पा सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:34 PM (IST)
नवरात्र आज से, एक बार में पांच भक्त ही कर सकेंगे दर्शन
नवरात्र आज से, एक बार में पांच भक्त ही कर सकेंगे दर्शन

जागरण संवाददाता, उरई : नवरात्र मंगलवार से शुरू हो रहे हैं। जिसको लेकर शहर में स्थित सभी देवी मंदिरों की भव्य सजावट की गई है। पूर्व संध्या पर पूरे दिन तैयारियों का दौर चलता रहा इस बार भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन भक्तों को करना पडेगा। एक बार में कुल पांच लोग ही दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश पा सकेंगे।

नवरात्र को लेकर इस बार भी कई दिन पहले से मंदिरों में तैयारी चल रही थी। सोमवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सभी देवी मंदिरों को फूलों व बिजली की झालरों से सजाया गया है। शाम होते ही मंदिर रोशनी से जगमगा गए। शहर के हुल्की माता मंदिर, संकटा माता मंदिर, शीतला माता मंदिर, बडी माता मंदिर में साफ सफाई के बाद सजावट की गई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिरों के बाहर कम संख्या में ही दुकानें सजी हैं। फूल व प्रसाद की दुकान ही लगी हुई हैं। जबकि अन्य समय में मेले जैसा नजारा दिखाई देता था। पिछले वर्ष भी नवरात्र में कोरोना काल का प्रभाव था जिससे अधिक भीड भाड मना थी। भक्तों को गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य

नवरात्र में भक्तों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पडे इसके लिए मंदिर समितियों ने सभी प्रबंध किए हैं। बल्लियां लगाकर भक्तों के दर्शन के लिए रास्ते बनाए गए हैं। भक्तों को इस बार भी गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है।

मंदिर में जाने वाले भक्त मास्क भी लगाएंगे। जिससे संक्रमण के खतरे से बचा जा सके। इसके लिए जरूरी जानकारी भी मंदिरों में चस्पा कराई जा रही है। पांच भक्तों को ही मिलेगी अनुमति

हुल्की माता मंदिर के महंत महेंद्र दाउ ने बताया कि सरकारी गाइड लाइन के अनुसार पांच लोगों को ही एक बार में जाने की अनुमति है। इसी हिसाब से दर्शन की व्यवस्था की गई है। संक्रमण के समय सावधानी बरतनी जरूरी है। रमजान पर बिजली पानी की व्यवस्था रखी जाए दुरुस्त

अकीदतमंदों ने सोमवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर रमजान के महीने में बिजली पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कहा है। इस मौके पर काजी शकील बेग रहमानी, हाफिज जमील अहमद कादरी, हाफिज मंजूर अहमद, हाफिज फिरोज अली, काजी शमशुल कमर सहित कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी