बुनियादी शिक्षा के प्रशिक्षण में की जा रही खानापूर्ति

संवाद सहयोगी कालपी ब्लाक संसाधन केंद्र पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को बुनियादी शिक्षा से जोड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 07:19 PM (IST)
बुनियादी शिक्षा के प्रशिक्षण में की जा रही खानापूर्ति
बुनियादी शिक्षा के प्रशिक्षण में की जा रही खानापूर्ति

संवाद सहयोगी, कालपी : ब्लाक संसाधन केंद्र पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को बुनियादी शिक्षा से जोड़ने के लिए संचालित की जाने वाली प्री-प्राइमरी स्कूल के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित करने का प्रशिक्षण लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है। प्रशिक्षण में पहुंचे एसडीएम को भी गुमराह कर दिया गया है।

ब्लाक संसाधन केंद्र महेबा स्थान कालपी में प्रशिक्षण की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। बुधवार को ब्लाक की 40 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण नहीं हुआ था जिसके बाद यह मामला दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसको संज्ञान में लेकर एसडीएम जयेंद्र कुमार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रशिक्षण की हकीकत परखने पहुंचे जहां पर प्रशिक्षण चल रहा था। जब उपजिलाधिकारी ने बुधवार को प्रशिक्षण न होने की बात पूछी तो उन्हें वहां मौजूद संदर्भदाताओं ने गुमराह करते हुए बताया कि बुधवार को प्रशिक्षण हुआ था। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दबी जुबान से बताया कि बुधवार को प्रशिक्षण नहीं हुआ था। कई आंगनबाड़ी कार्यकत्री ब्लाक संसाधन केंद्र तक आकर वापस बैरंग लौट गईं। वहीं कार्यकत्रियों ने बताया कि प्रशिक्षण में खाने व दो टाइम नाश्ते का बजट आया है लेकिन नाश्ते के नाम पर केवल चाय दी जाती है और खाने के पैकेट भी गुणवत्ता युक्त नहीं होते और उरई से लाए जाते हैं। वहीं प्रशिक्षण में लगे एक संदर्भदाता प्रशिक्षण के समय ब्लाक के माड्यूल बांटने व अन्य कार्य करते हुए नजर आए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की संवर्धन क्षमता का प्रशिक्षण को महज निपटाने वाले अंदाज में कराया जा रहा है। कार्रवाई के डर से कार्यकत्रियां खुलकर नहीं बोल रही हैं। वहीं कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि बुधवार को प्रशिक्षण नहीं हुआ जिसके हस्ताक्षर गुरुवार को कराए गए और अधिकारियों को गुमराह किया गया। एसडीएम जयेंद्र कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। बुधवार को प्रशिक्षण न होने की जांच करवाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी