सड़क दुर्घटनाएं रोकने को यातायात नियमों का करें पालन

जागरण संवाददाता उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने तृतीय सड़क सु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:54 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:54 PM (IST)
सड़क दुर्घटनाएं रोकने को यातायात नियमों का करें पालन
सड़क दुर्घटनाएं रोकने को यातायात नियमों का करें पालन

जागरण संवाददाता, उरई : विधायक गौरीशंकर वर्मा, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने तृतीय सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन व दो पहिया वाहन चालकों की रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए शपथ दिलाई। लोगों से अपील की कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें और चार पहिया वाहन चलाते समय शीट बेल्ट अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में वाहन का संचालन न करें। सड़क सुरक्षा का विशेष कार्य करें और सड़क पर चलते समय सतर्क रहें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 6 से 12 दिसंबर तक प्रचार वाहन द्वारा जनपद के समस्त तहसीलों में आमजन को सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में जागरूक किया जाएगा जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य जनपद में प्रचार वाहन घूमकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। जिससे बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, क्षेत्राधिकारी विजय आनंद, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र यादव, यात्री अधिकारी अमित वर्मा, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) संजीत सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी