केंद्रों से गायब मिले पांच स्टेटिक मजिस्ट्रेट, स्पष्टीकरण तलब

जागरण संवाददाता उरई हाईस्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने को प्रशासन कड़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:33 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:33 AM (IST)
केंद्रों से गायब मिले पांच स्टेटिक  मजिस्ट्रेट, स्पष्टीकरण तलब
केंद्रों से गायब मिले पांच स्टेटिक मजिस्ट्रेट, स्पष्टीकरण तलब

जागरण संवाददाता, उरई : हाईस्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने को प्रशासन कड़ी निगरानी रखे है मगर आएदिन नकल के मामले सामने आ रहे है। शुक्रवार को भी एडीएम के निरीक्षण में एक बड़ी लापरवाही सामने आई जिसमें केंद्रों में पांच स्टेटिक मजिस्ट्रेट अनुपस्थित पाए गए। सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

शुक्रवार को पहली पाली में हाईस्कूल का चित्रकला विषय और इंटरमीडिएट का रंजन कला व चित्रकला आलेखन विषय का पर्चा था। दूसरी पाली में हाईस्कूल की वाणिज्य व इंटर की भौतिक विज्ञान की परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों की कड़ी तलाशी ली गई। इसके बाद ही केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। सचल दल लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर रहे थे। अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार ¨सह जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल के साथ परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले। एडीएम को हर जगह परीक्षा शांति पूर्वक होती मिली। इस दौरान कर्नल ईश्वरी ¨सह इंटर कालेज शेखपुर बुजुर्ग में स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिला उद्यान अधिकारी राजेश वर्मा, जनता सनातन धर्म इंटर कालेज कुठौंद में स्टेटिक मजिस्ट्रेट जेई बालक राम, बाबा दयालदास इंटर कालेज एको में स्टेटिक मजिस्ट्रेट आलोक पटेल जेई जल निगम, महावीर इंटर कालेज नीमगांव में स्टेटिक मजिस्ट्रेट अर¨वद कुमार जेई नलकूप अनुपस्थित पाए गए। जिसके चलते एडीएम ने इन सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है। डीआइओएस ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न कराई गई है।

chat bot
आपका साथी