वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 13 बाइकें बरामद

जागरण संवाददाता उरई शहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 06:58 PM (IST)
वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 13 बाइकें बरामद
वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 13 बाइकें बरामद

जागरण संवाददाता, उरई : शहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की 13 बाइकें बरामद की गईं हैं। एक आरोपित भागने में सफल हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हाल के दिनों में शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ीं हैं। जिला अस्पताल, स्टेशन रोड, स्टेट बैंक के सामने सबसे ज्यादा गाड़ियां उठी हैं। दरअसल संगठित गिरोह वाहन चोरी के अपराध में लिप्त था। गुरुवार को पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों राजेश पुत्र गंगा प्रसाद अहिरवार निवासी ग्राम व्यासपुर थाना जालौन, बृजकिशोर निवासी ग्राम बरहा, मनीष कुमार पुत्र बृजकिशोर निवसी ग्राम बरहा, ऋतिक यादव पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम कुसमी थाना कोतवाली उरई एवं नरेश सैनी पुत्र रामआसरे निवासी मुहल्ला गांधी नगर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित बाइक चोरी करने के बाद स्कैन किया हुआ फर्जी रजिस्ट्रेशन के सहारे लोगों को बेचते थे। वाहन चोरी करने से लेकर उनको बेचने में सभी की भूमिका अलग अलग रहती थी। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की 13 बाइकें बरामद की गई हैं। गिरोह का एक साथी कल्लू मिश्रा पुत्र बद्री प्रसाद मिश्रा निवासी मोहल्ला रामनगर उरई भागने में सफल रहा। उसकी तलाश की जा रही है। आरोपितों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक, उप निरीक्षक राजेश कुमार, शशांक वाजपेयी, दिव्य प्रकाश तिवारी, धर्मेंद्र यादव आदि शामिल थे।

-----------------------

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पहचाना गया सरगना :

वाहन चोरी के आरोप में पकड़े आरोपितों में दो की पहचान जिला अस्पताल व स्टेट बैंक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई।

chat bot
आपका साथी