उपज बढ़ाने को अच्छी क्वालिटी का खाद-बीज प्रयोग करें किसान

जागरण संवाददाता उरई कृषि विज्ञान केंद्र रूरा मल्लू में वैज्ञानिक डा. राजीव कुमार सिंह क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 05:06 PM (IST)
उपज बढ़ाने को अच्छी क्वालिटी का खाद-बीज प्रयोग करें किसान
उपज बढ़ाने को अच्छी क्वालिटी का खाद-बीज प्रयोग करें किसान

जागरण संवाददाता, उरई : कृषि विज्ञान केंद्र रूरा मल्लू में वैज्ञानिक डा. राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में जलवायु अनुकूल किस्मे, प्रौद्योगिकी एवं पद्धतियां विषय पर कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम हुआ। जिसमें वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संवाद सुना।

कृषि वैज्ञानिक डा. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि अगले महीने से रबी फसल की बोआई शुरू हो जाएगी। ऐसे में किसान भाइयों को उपज बढ़ाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली खाद व बीज का प्रयोग करें। सूखा में भी उन्नत फसल के लिए किसानों को कई जानकारियां दी गईं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के हर किसान को अच्छी फसल उपजाने के लिए प्रेरित कर चुके हैं जिससे उनकी पैदावार बढ़े। साथ ही किसान भाई कम पानी वाली फसलें करें जिससे दोहरा लाभ हो सके। फल, सब्जी एवं वृक्ष आधारित कृषि प्रणाली, मृदा एवं जल प्रबंधन आदि विषयों पर प्रस्तुतीकरण कर किसानों को कई जानकारियां दी गईं। उन्होंने कहा कि मिट्टी का परीक्षण कराने के बाद ही फसलों को बोएं जिससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता का पता चल सके। कार्यक्रम के बाद किसानों को एपीके उर्वरक का वितरण किया गया और डा. राजकुमारी ने उर्वरक के प्रयोग विधि को बताया। इस दौरान छमानंद दोहरे, शिव सिंह, रामरूप सिंह, विशाल गौतम, ललित कुमार, अनुज गौतम सहित कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी