कम पानी वाली फसलों को बढ़ावा दें किसान

फोटो संख्या 18 - किसानों को दी गई खेती किसानी की जानकारी यूनिट बनाकर अधिक से अधि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:53 PM (IST)
कम पानी वाली फसलों को बढ़ावा दें किसान
कम पानी वाली फसलों को बढ़ावा दें किसान

फोटो संख्या : 18 - किसानों को दी गई खेती किसानी की जानकारी यूनिट बनाकर अधिक से अधिक किसानों को इससे जोड़ने का सुझाव दिया -जैविक खेती को बढ़ावा एवं कम पानी वाली फसलों को अपनाने का सुझाव दिया

जागरण संवाददाता, उरई : कृषि विज्ञान केंद्र रूरा मल्लू में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की वार्षिक बैठक राजेश सिंह सेंगर सदस्य प्रबंध समिति बांदा की अध्यक्षता व डा. शांतनु कुमार दुबे प्रधान वैज्ञानिक, आईसीएआर अटारी की मौजूदगी में हुई।

कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डा. राजीव कुमार सिंह ने केंद्र की गतिविधियों एवं गत वर्ष का परिणाम तथा आगामी वर्ष के कार्य की रूपरेखा बताई। उन्होंने जिले से आए अधिकारियों डीडीएम, नावार्ड ने आईएफएस यूनिट को बनाने तथा अधिक से अधिक किसानों को इससे जोड़ने का सुझाव दिया। डा. शांतनु कुमार दुबे प्रधान वैज्ञानिक, आईसीएआर अटारी ने जिले के किसानों को अधिक से अधिक एफजीओ (फार्मर प्रड्यूसर आर्गनाइजेशन) के माध्यम से जुड़कर तथा आपसी विश्वास को बढ़ाते हुए नवाचार को अपनाने की सलाह दी। साथ ही तकनीकी शोध एवं समस्याओं के समाधान का सुझाव दिया। जैविक खेती को बढ़ावा एवं कम पानी वाली फसलों को अपनाने का सुझाव दिया व जिला उद्यान अधिकारी ने माइक्रो इरिगेशन को अपनाने का सुझाव दिया। इसके बाद कृषि वैज्ञानिक डा. राजीव कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान डा. नरेंद्र सिंह, प्रकाश कुमार, आशीष कटियार, डा. जीवन सिंह, आरके तिवारी, आदेश कुमार श्रीवास्तव, गौरव यादव, विनय कुमार गुप्ता, रामरतन, आर भदौरिया, डा. विस्टर जोशी, डा. अनुज गौतम सहित कई लोग मौजूद रहे। डा. अनुज गौतम सहित कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी