वृद्धजनों की सेवा करना सभी का दायित्व

जागरण संवाददाता उरई अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 11:29 PM (IST)
वृद्धजनों की सेवा करना सभी का दायित्व
वृद्धजनों की सेवा करना सभी का दायित्व

जागरण संवाददाता, उरई : अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर गुरुवार को राठ रोड स्थित वृद्धाश्रम में अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह व सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने वृद्धों को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि वृद्धजनों की सेवा करना सभी का दायित्व बनता है।

राठ रोड में देहाती ग्रामोत्थान विकास समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में लगभग साठ बुजुर्ग रह रहे हैं। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एडीएम व सदर विधायक वहां पहुंचे सभी बुजुर्गों को फल, वस्त्र आदि वस्तुएं देकर सम्मानित किया। सदर विधायक ने कहा कि लोगों को अपने घर के बड़े बूढ़ों का आदर करना चाहिए। उनके आशीर्वाद से कभी मुसीबत सामने नहीं आती है। सम्मान के साथ घर के बुजुर्गों को अपने पास रखें और उनकी सेवा करें। एडीएम ने कहा कि बड़े बूढ़ों की छाया ही बहुत होती है। वह भले ही कुछ नहीं कर पाते लेकिन जो कुछ बनाया है उनका ही है। बचपन से लेकर बड़े होने तक परवरिश की। पढ़ाया लिखाया, तो हमारा भी दायित्व बनता है कि हम उनकी सेवा करें। एडीएम न कहा कि भगवान न करे कि किसी को वृद्धाश्रम की सेवा लेनी पड़े। इस मौके पर युद्धवीर कंथरिया, समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, संदीप पांडेय, नीलेश कुमारी, गिरीश चतुर्वेदी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी