पूजन के बाद भी बस स्टैंड का काम नहीं हुआ शुरू

संवाद सहयोगी जालौन नगर व क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित परिवहन विभाग के बस स्टैंड की मांग पूरी ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:10 AM (IST)
पूजन के बाद भी बस स्टैंड का काम नहीं हुआ शुरू
पूजन के बाद भी बस स्टैंड का काम नहीं हुआ शुरू

संवाद सहयोगी, जालौन : नगर व क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित परिवहन विभाग के बस स्टैंड की मांग पूरी होने की उम्मीद उस समय जाग गई थी जब मुख्यमंत्री ने लखनऊ में उसका पूजन किया था। पूजन होने के बाद ढाई महीने बीतने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है तथा सड़क किनारे सिर्फ बोर्ड लगा हुआ है जो लोगों को बस स्टैंड बनने की जानकारी दे रहा है।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने नगर में बस स्टैंड के लिए पिछले वर्ष नगर पालिका से अनुबंध कर बस की स्टैंड की स्थापना की नींव डाल दी थी। लोकसभा चुनाव के चलते बस स्टैंड का काम शुरू नहीं हो पाया था। लगभग 13 माह के अंतराल के बाद अंतत: वह समय आ ही गया जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 जुलाई को नगर में चुर्खी रोड पर बन रहे परिवहन निगम के बस स्टैंड की भूमि पूजन के साथ आधारशिला रख दी थी। भूमि पूजन होने के बाद लोगों को उम्मीद थी काम शुरू हो जाएगा लेकिन ढाई माह बीतने के बाद भी काम शुरू नहीं हो सका है। लोगों को डर सता रहा है कि अगर एक वर्ष में निर्माण पूरा नहीं हुआ तो निर्माण अधर में लटक सकता है तथा विधान सभा चुनाव इसमें रोड़ा बन सकता है। 3.5 करोड़ की लागत से बनेगा बस स्टैंड

क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम के के शर्मा ने बताया कि बस स्टैंड का निर्माण 5700 इसक्वायर वर्गमीटर में निर्माण कराया जा रहा है जिस पर लगभग 3.5 करोड़ की लागत आएगी जिससे परिवहन निगम अपने संसाधनों से जुटाकर बनाएगी।

आधा सैकड़ा बसों के संचालन की है योजना

आरएम केके शर्मा ने बताया कि इस बस स्टैंड से कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, झांसी, इटावा, चित्रकूट, बरेली के साथ दिल्ली, उत्तरांचल आदि स्थानों के लिए लगभग 50 बसों के संचालन की योजना है। बाद में क्षेत्रीय जनता की मांग व आवश्यकता के इन्हें बढ़ाया जाएगा। औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। बरसात के कारण काम रूका था। काम शुरू करने के निर्देश ठेकेदार को दिये गये हैं। शीघ्र काम शुरू हो जाएगा। के के मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक

chat bot
आपका साथी