सूची में अधिक से अधिक मतदाताओं को कराएं दर्ज

कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने की बैठक।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:28 PM (IST)
सूची में अधिक से अधिक मतदाताओं को कराएं दर्ज
सूची में अधिक से अधिक मतदाताओं को कराएं दर्ज

जागरण संवाददाता, उरई : कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर राजनैतिक दलों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि अपने अपने दल से संबंधित विधान सभावार एवं बूथ लेविल एजेंट्स बीएलए की नियुक्त कर सूची 30 अक्टूबर तक उपलब्ध कराएं। जिससे आयोग द्वारा बीएलए से संबंधित मांगी जाने वाली सूचना समय से भेजी जा सके। बीएलओ का प्रशिक्षण का कार्यक्रम 1 नवंबर से पहले किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग दिशा निर्देशानुसार बूथ लेबिल एजेंट्स द्वारा एक बार में 10 और पूरी पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म जमा करा सकें। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि वोटर हेल्प लाइन ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम का वृहद प्रचार प्रसार कराया जाए जिससे अधिक से अधिक ऐसे मतदाता जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई हो या ऐसे अवशेष मतदाता जो किन्हीं कारणों से अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने से छूट गए वो अपना फार्म 06 भरकर मतदाता सूची मे दर्ज कराएं। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त हो रहे दावे और आपत्तियों के निस्तारण से संबंधित प्रपत्रों इत्यादि को सही ढंग से अनुरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई एमआइएस रिपोर्ट के आधार पर जेंडर रेशियो एवं ईपी रेशियो की अद्यतन स्थिति का आंकलन करें जिससे यदि किसी बूथ पर ईपी रेशियो या जेंडर रेशियो की स्थिति खराब है तो उसको इस पुनरीक्षण अवधि में कराया जा सके। इस दौरान कोंच एसडीएम अंकुर कौशिक, कालपी कौशल कुमार, माधौगढ़ राजेश सिंह सहित जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि शांतिस्वरूप माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी नवाब सिंह यादव, जिलाध्यक्ष बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि संजय राम, सचिव कम्युनिष्ट पार्टी कमलाकांत वर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी