गूल से हटे अतिक्रमण, तालाब में भरा जाए पानी

संवाद सहयोगी कोंच ग्राम धंजा में स्थित तालाब सूख चुका है जिसका कारण तालाब को भरने वाली सर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 08:56 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 08:56 PM (IST)
गूल से हटे अतिक्रमण, तालाब में भरा जाए पानी
गूल से हटे अतिक्रमण, तालाब में भरा जाए पानी

संवाद सहयोगी, कोंच : ग्राम धंजा में स्थित तालाब सूख चुका है जिसका कारण तालाब को भरने वाली सरकारी गूल दबंगों द्वारा अतिक्रमित कर ली गई जिससे तालाब में पानी नहीं पहुंच रहा है।

शुक्रवार को गांव के ग्रामीण एसडीएम से मिले और अतिक्रमण हटवाने की मांग की। ग्राम धंजा में किसानों की सिचाई के लिए एक बड़ा तालाब है जो हर समय पानी से भरा रहता है लेकिन कुछ समय से यह तालाब सूख गया है। तालाब को भरने के लिए जो सरकारी गूल वहां से गुजरी थी उसे दबंगों ने मिस्मार पर अपने खेतों में मिला लिया था। ग्रामीण मुकेश, अतर सिंह, संतोष, इंद्रजीत, चंद्रशेखर ने एसडीएम अशोक कुमार को शिकायती पत्र देखकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है जिससे तालाब में पानी भरा सके। इसके साथ गर्मी के मौसम में लोग इस तालाब के पानी का उपयोग करते हैं। साथ ही जानवरों को नहलाने व नहाने में भी इस तालाब के पानी का प्रयोग किया जाता है। लोगों का कहना है कि अगर इस तालाब को पानी से भरवा दिया जाएगा तो गर्मी के मौसम में लोगों को काफी हद तक पानी की समस्या नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी