नाले की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहाया

अभिभावकों को दिया जाएगा मिडडे मील का खाद्यान्न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 06:03 AM (IST)
नाले की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहाया
नाले की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहाया

जागरण संवाददाता, उरई : करसान रोड पर कुछ लोगों ने नाले की सरकारी जमीन पर प्लाटिग की मंशा से अतिक्रमण कर निर्माण शुरू करवा दिया। जानकारी जैसे ही नगरपालिका को हुई तो अधिशाषी अधिकारी ने तहसीलदार और पुलिस बल के साथ अतिक्रमण की गई भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। चेतावनी दी गई कि सरकारी जमीन पर कब्जा किया तो कार्रवाई तय है।

जेल रोड से करसान को जाने वाली सड़क पर सरकारी जमीन है, जो नाले की है। कुछ दिन पहले ही वहां पर निर्माण कार्य कराया जाने लगा। अवैध कब्जा करने वाले यहां पर प्लाटिग करना चाहते थे। इसकी जानकारी नगरपालिका को हुई तो ईओ संजय कुमार ने पूरी जानकारी जिला प्रशासन को दी। बुधवार को तहसीलदार कर्मवीर सिंह व पुलिस फोर्स के साथ करसान रोड पहुंच गए। यहां पर पक्के निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। अवैध कब्जा करने वालों को तहसीलदार ने चेतावनी दी कि अब दोबारा अतिक्रमण किया तो खैर नहीं है। सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करना अपराध है। कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी