उखड़ी टरननगंज सड़क बनवाने के डीएम ने दिए निर्देश

संवाद सहयोगी कालपी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नगर पालिका की निर्माणाधीन दुकानें व टर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:22 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:22 PM (IST)
उखड़ी टरननगंज सड़क बनवाने के डीएम ने दिए निर्देश
उखड़ी टरननगंज सड़क बनवाने के डीएम ने दिए निर्देश

संवाद सहयोगी, कालपी : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नगर पालिका की निर्माणाधीन दुकानें व टरननगंज राजमार्ग की जर्जर हालत का निरीक्षण किया और उसे जल्द से जल्द बनाए जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन गुरुवार को नगर के निरीक्षण पर आईं। सर्वप्रथम उन्होनें नगर पालिका के बनवाए जा रहे पालिका बाजार की दुकानों का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने टरननगंज बाजार की जर्जर सड़क देखी। जिलाधिकारी को बताया कि पूर्व में अधूरे हाइवे के कारण यह सडक जर्जर हुई है। हाइवे प्राधिकरण के अधिकारी इस बात से साफ मुकर गए तभी पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार ने पूरी समस्या को विस्तार से बताया तो जिलाधिकारी ने हाइवे प्राधिकरण के अधिकारियों व नगर पालिका परिषद से मिलकर टरननगंज राजमार्ग बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने हाइवे की सर्विस लेन का निरीक्षण किया और जहां पर टूटी नाली व नगर की की गलियों में जाने वाले मार्ग पर स्लैब सही न बने होने पर नाराजगी प्रगट की और जल्द ही मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यमुना पर बने दोनों पुलों के बीच रानी लक्ष्मीबाई का प्रतिमा स्थल भी देखा उसके बाद मंडी समिति का निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीएम जयेंद्र कुमार, अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन, लिपिक शिशुपाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी