फुलगेज से माइनरों में छोड़ा जाए पानी

संवाद सहयोगी माधौगढ़ जन अधिकार पार्टी ने समस्या

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 08:05 PM (IST)
फुलगेज से माइनरों में छोड़ा जाए पानी
फुलगेज से माइनरों में छोड़ा जाए पानी

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ : जन अधिकार पार्टी ने समस्याओं को लेकर 11 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जन अधिकार पार्टी के के मंडल अध्यक्ष महाराज सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम शालिकराम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि अक्टूबर माह आधा गुजर गया नहरों, माइनरों में पानी फुलगेज से नहीं चल रहा है। जिससे किसानों का पलेवा नहीं हो पा रहा है। मटर, मसूर, चना, सरसों की बोआई का समय निकल रहा है। अधिकारियों की अनदेखी के चलते आवारा पशुओं ने किसानों की नींद गायब कर दी है। गोशाला खाली पडी़ है। किसानों को खाद समय से नहीं मिल रहीं है। यूरिया है तो डीएपी नहीं, डीएपी है तो यूरिया नहीं। इस दौरान संजीव कुमार, वीर सिंह, गजेंद्र कुशवाहा, सोनू, राहुल, लक्ष्मी प्रसाद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी