प्रशिक्षण से स्काउट गाइड में होता सेवाभाव व मानवीय गुणों का विकास

संवाद सहयोगी जालौन बोलो कब प्रतिकार करोगे के उद्घोष के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय छिि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 07:16 PM (IST)
प्रशिक्षण से स्काउट गाइड में होता सेवाभाव व मानवीय गुणों का विकास
प्रशिक्षण से स्काउट गाइड में होता सेवाभाव व मानवीय गुणों का विकास

संवाद सहयोगी, जालौन : ''बोलो कब प्रतिकार करोगे'' के उद्घोष के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय छिरिया सलेमपुर में स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पिडारी के प्राचार्य रविद्र सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड शिक्षा से छात्र-छात्राओं में सेवा भावना, टीम भावना, कार्य के प्रति समर्पण आदि अनेक मानवीय गुणों का विकास होता है।

प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से देश की सेवा के लिए तैयार होने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित चेयरमैन अनिल बहुगुणा ने विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षिक वातावरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हमारे सरकारी विद्यालय प्राइवेट विद्यालयों से भी आगे होंगे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका व्यंजना सिंह की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि जब कोई कार्य परहित एवं पूरे समुदाय की भलाई के लिए किया जाता है तो ईश्वर व अच्छे लोग उसमें अपना सहयोग अवश्य ही प्रदान करते हैं। प्रादेशिक सहायक कमिश्नर अर्चना गुप्ता ने छात्र-छात्राओं का खूब हौसला बढ़ाया तथा सच्चे ह्रदय से निस्वार्थ दूसरों की सेवा के लिए बच्चों को प्रेरित किया। पूनम संधू ने बच्चों को स्काउट गाइडिग की उपयोगिता के विषय में बताया। उन्होंने बच्चों से कहा कि इस शिविर में सफल होने के उपरांत आप राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे जिनका लाभ उन्हें विभिन्न अवसरों व सेवाओं के समय प्राप्त होगा। डॉ. आरके राजपूत ने कहा कि मैं भी सरकारी विद्यालय में पढ़ा परंतु मुझे इस प्रकार के अवसर प्राप्त नहीं हुए, काश मुझे भी इस प्रकार के अवसर प्राप्त होते। इस दौरान लोकेश पाल, संगीता सिंह, नौशाद परवीन, मुकेश बाबू, शिव कुमार राठौर, हिमांशु, सोनम श्रीवास्तव, सुषमा वर्मा, प्रियंका, प्रीति, धीरेंद्र सिंह, दिव्या, वंदना, सरोज, बृजेंद्र, नागेंद्र, शशि वर्मा, कंचन द्विवेदी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी