उप निदेशक ने मंडी समिति का किया औचक निरीक्षण

संवाद सहयोगी माधौगढ़ मंडी समिति माधौगढ़ का बुधवार उप निदेशक झांसी ने औचक निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:09 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:09 PM (IST)
उप निदेशक ने मंडी समिति का किया औचक निरीक्षण
उप निदेशक ने मंडी समिति का किया औचक निरीक्षण

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ :

मंडी समिति माधौगढ़ का बुधवार उप निदेशक झांसी ने औचक निरीक्षण किया। मंडी में पल्लेदारी की जानकारी किसानों से ली। साथ ही साफ सफाई, के साथ साथ आवक- अभिलेखों को भी देखा । लॉकडाउन के दौरान मंडी आय की गिरावट को शीघ्र पूरा करने के निर्देश मंडी सचिव को दिए।

उप निदेशक प्रशासन मंडी परिसर झांसी चंद्रपाल तिवारी दोपहर कृषि उत्पादन मंडी समिति कार्यालय पहुंचे। मंडी सचिव अरुण कुमार यादव के साथ कार्यालय की साफ सफाई देखी। रजिस्टरों को देखें। जिसमें मंडी शुल्क दस लाख रुपये कम होने पर मंडी सचिव ने अक्टूबर माह में लक्ष््य पूरा करने की बात कही। इसके बाद उप निदेशक मंडी परिसर पहुंच गए। थोक व्यापारी शिवकुमार ने समस्याएं बताईं। इस दौरान बाबू श्याम स्वरूप तिवारी, महेन्द्र कुमार मिश्रा, रामभरोसे यादव, पवन कुरेले, व्यापारी रामवहादुर सिहं ,मुंशी सिपौल्या, रघुराज सिहं, देवेन्द्र भदोरिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी