कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही बढ़ी ऑक्सीजन सिलिडरों की मांग

जिसके बाद नदी में गोताखोरों को उतारा गया कई घंटों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 11:19 PM (IST)
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही बढ़ी ऑक्सीजन सिलिडरों की मांग
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही बढ़ी ऑक्सीजन सिलिडरों की मांग

जागरण संवाददाता, उरई : जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्थिति यही रही तो आगे चलकर ऑक्सीजन सिलिडरों की कमी हो सकती है। कोरोना के शुरूआती दौर में जहां 14 दिन में एक या फिर दो सिलिडर खप रहे थे अब 12 सिलिडर खत्म हो जाते हैं। हालांकि मांग के सापेक्ष अभी आपूर्ति में किसी तरह की दिक्कत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोविड-19 के अस्पताल में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलिडर उपलब्ध कराये गए हैं। इसके अलावा इमरजेंसी के लिए स्टॉक में भी सिलिडर रखे गए हैं।

कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कालेज के अलावा कोविड-19 के चार एल-1 कोविड अस्पताल बनाये गए हैं। मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सबसे ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। लिहाजा सभी अस्पतालों में मरीजों के अनुपात के हिसाब से आॉक्सीजन सिलिडर मुहैया कराए गए हैं। कोविड अस्पतालों में 14 दिन तीन-तीन सिलिडर खत्म हो रहे हैं। इस तरह पांच अस्पतालों में 15 सिलिडर चौदह दिन में खत्म हो जाते हैं। जबकि कोरोना के शुरूआती दौर में एक महीने में तीन सिलिडर खत्म हो रहे थे। वर्तमान में जिले भर में 344 सिलिडर मुहैया कराए गए हैं। सीएमओ डॉ. अल्पना बरतारिया का कहना है कि मांग के अनुरूप जिले में सिलिडरों की पर्याप्त व्यवस्था है।

chat bot
आपका साथी