संदिग्ध हालात में युवक की मौत, पत्नी पर जहर देने का आरोप

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ : मालवीय नगर में युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। स्वजनों का आरोप है कि दत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 05:15 PM (IST)
संदिग्ध हालात में युवक की मौत, पत्नी पर जहर देने का आरोप
संदिग्ध हालात में युवक की मौत, पत्नी पर जहर देने का आरोप

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ : मालवीय नगर में युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। स्वजनों का आरोप है कि दतिया निवासी पत्नी भाई के साथ आई और जहर खिलाकर घर छोड़ गई। देर रात तबीयत बिगड़ने पर सीएचसी ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह पता चलेगी।

मालवीय नगर निवासी रामप्रकाश का पुत्र 23 वर्षीय सर्वेश कुमार पानी-पूरी की ठेलिया लगाते थे। तीन माह पहले उसने मध्य प्रदेश के दतिया के साजौन निवासी बृजमोहन की पुत्री रेखा को विदा (बिना शादी) कराकर घर लाया था। दीपावली के बाद भैया दूज को रेखा के साथ ससुराल चला गया था। बुधवार की रात करीब नौ बजे रेखा भाई रवि के साथ पति सर्वेश को बाइक से लेकर घर पहुंची। इसके कुछ देर बाद ही पति को छोड़कर वह फौरन भाई के साथ घर लौट गई। बहन के सवालों का नहीं दिया जवाब

सर्वेश की बहन ममता ने बताया कि भाई कुछ बोल नहीं पा रहा था और हिचकियां आ रही थीं। जब उसने हिचकी आने की वजह पूछी तो रेखा बिना कुछ बोले तुरंत भाई के साथ बाइक से चली गई। देर रात हालत हुई खराब

बड़े भाई उदयवीर ने बताया कि देर रात सर्वेश की हालत ज्यादा खराब हो गई। तब उसे लेकर सीएचसी गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वह लोग उसे लेकर घर पहुंचे और जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उसकी मौत हो गई। पहले कर चुकी है दो शादी

बहन ममता ने बताया कि रेखा की पहले दो शादी हो चुकी हैं, कहां पर हुई थीं, यह नहीं पता है। भाई विदा कराकर लाया था, तब उसकी पांच साल की बच्ची किजल भी साथ में थी। गुजरात में रहता है पूरा परिवार, पर्व में आए थे घर

रामप्रकाश, पत्नी जलदेवी और दोनों बेटे उदयवीर व पवन के साथ गुजरात में रहते हैं। यहां बेटा पवन पानी-पूरी का धंधा करता है। तीन माह से सर्वेश यहीं पर रहकर पानी-पूरी की ठेलिया लगाते थे। दीपावली पर्व पर सभी लोग गुजरात से आए हुए थे।

chat bot
आपका साथी