क्रिकेट में डकोर व महेबा ब्लाक की टीमें रहीं विजयी

जागरण संवाददाता उरई सांसद खेल स्पर्धा के तहत जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन इंदिरा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:26 PM (IST)
क्रिकेट में डकोर व महेबा ब्लाक की टीमें रहीं विजयी
क्रिकेट में डकोर व महेबा ब्लाक की टीमें रहीं विजयी

जागरण संवाददाता, उरई: सांसद खेल स्पर्धा के तहत जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन इंदिरा स्टेडियम में किया गया। जिसमें दूसरे दिन क्रिकेट मैच के साथ कई प्रतियोगिताएं हुईं।

दूसरे दिन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डा. लोकेंद्र सिंह विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा जेएन कालेज ने किया। इसके बाद प्रथम मैच कोंच ब्लाक बनाम ब्लाक डकोर के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कोंच ब्लाक की टीम ने 96 रनों का लक्ष्य 15 ओवर में दिया, जिसमें जयवेंद्र गुर्जर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसके विरुद्ध डकोर ब्लाक की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में 97 रन बनाकर विजयी रही। दूसरा मैच ब्लाक जालौन बनाम ब्लाक महेबा की टीम के मध्य खेला गया जिसमें जालौन ब्लाक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन का लक्ष्य रखा के सापेक्ष ब्लाक महेबा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाकर पांच विकेट से विजयी रही। अंपायर प्रशांत श्रीवास्तव एवं कमल सैनी, स्कोरर सचिन फटकार रहे। अन्य जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स जूनियर वर्ग बालिका 100 मीटर दौड़ में कुमकुम माधौगढ़ प्रथम, सूबी सविता डकोर द्वितीय, संस्कृति पटेल तृतीय रहीं। 200 मीटर दौड़ में निधि नदीगांव प्रथम, कुमकुम माघौगढ़ द्वितीय व नैनसी तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर बालक वर्ग जूनियर में मोहित सिंह जालौन प्रथम, अमन सेंगर कुठौंद द्वितीय, गोलू पाल डकोर तृतीय रहे। 3000 मीटर दौड़ में ओपेन बालक में कीवल सिंह प्रथम, नारायण सिंह द्वितीय एवं कल्पेश कुमार महेबा तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग बालिका खो-खो में ब्लाक महेबा विजेता एवं उपविजेता माधौगढ़ रही। सीनियर खो-खो बालक ब्लाक महेबा विजेता तथा ब्लाक डकोर उपविजेता रही। जूनियर कबड्डी बालक प्रतियोगिता में माधौगढ़ ब्लाक की टीम विजेता एवं डकोर ब्लाक उपविजेता रही। कबड्डी सीनियर बालिका वर्ग में कुठौंद ब्लाक विजेता रही। सीनियर वालीबाल प्रतियोगिता में ब्लाक महेबा की टीम विजेता तथा ब्लाक जालौन उपविजेता रही। कुश्ती बालक वर्ग 57 किग्रा भारवर्ग में अशोक कुमार रामपुरा, 62 किग्रा वर्ग में अजय प्रताप महेबा, 68 किग्रा वर्ग में ज्ञानेंद्र रामपुरा प्रथम स्थान पर रहे। कुश्ती बालिका वर्ग 52 किग्रा भारवर्ग में सोनम प्रथम तथा 72 किग्रा वर्ग में प्रिया सेंगर प्रथम रहीं। इस दौरान शरद श्रीवास्तव, अरविद कुमार द्विवेदी, राकेश कुमार यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी