भूख प्यास से बेहाल गोवंश, एक की मौत

संवाद सूत्र कदौरा प्रशासन की लाख कवायद के बाद भी गोशाला की व्यवस्था में सुधार होता नहीं दि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:56 PM (IST)
भूख प्यास से बेहाल गोवंश, एक की मौत
भूख प्यास से बेहाल गोवंश, एक की मौत

संवाद सूत्र, कदौरा : प्रशासन की लाख कवायद के बाद भी गोशाला की व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है। व्यवस्था में खींचतान के कारण गोवंशों की जान जा रही है। कदौरा ब्लाक के गर्रेही गांव में स्थायी गोशाला में सोमवार को एक गोवंश की मौत हो गई। भूख के कारण कई गोवंश बीमार हैं। ग्रामीणों ने ब्लाक के जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

गोवंशों को आसरा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थायी व अस्थायी गोशालाओं के संचालन के निर्देश दिए थे। मंशा थी कि ग्राम पंचायत व स्थानीय प्रशासन की देखरेख में गोवंशों की देखभाल हो और उन्हें चारा पानी समय से मुहैया कराया जाए। इसके लिए बकायेदार भारी भरकम बजट भी दिया जा रहा है। ग्राम गर्रेही में खुली स्थायी गोशाला की हालत यह है कि यहां पर गोवंशों का रखरखाव ठीक से नहीं हो रहा है। सोमवार को गोशाला में एक गोवंश की मौत हो गई। जबकि कई गोवंश बीमार दिखे। बारिश के बाद गोशाला परिसर में कीचड़ होने से गोवंश गंदगी के बीच खड़े नजर आए। गांव के विजय कुमार, कमल सिंह, धर्मेंद्र, राम विलास, बाबू जी आदि ने बताया कि नाम मात्र के लिए गोशाला है। गोशाला में न चारा पानी की व्यवस्था है और न ही देखरेख वाला कोई। बीडीओ अश्विनी कुमार सिंह का कहना है कि अभी कुछ दिन पहले गोशाला देखी थी। एक गोवंश की मौत सर्प के काटने से हुई थी और वहां तीन सौ से ज्यादा मवेशी गोशाला में हैं। जिनके देखभाल के लिए दो लोगों की ड्यूटी लगी हुई है और भूसे तथा पानी आदि का पर्याप्त इंतजाम है।

chat bot
आपका साथी