पालिका बोर्ड की बैठक में डीजल व्यय को लेकर भड़के सभासद

संवाद सहयोगी कोंच ईओ के स्थानांतरण के बाद नगर पालिका परिषद की पहली बोर्ड बैठक एसड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 06:42 PM (IST)
पालिका बोर्ड की बैठक में डीजल व्यय को लेकर भड़के सभासद
पालिका बोर्ड की बैठक में डीजल व्यय को लेकर भड़के सभासद

संवाद सहयोगी, कोंच : ईओ के स्थानांतरण के बाद नगर पालिका परिषद की पहली बोर्ड बैठक एसडीएम की उपस्थिति में आयोजित हुई। एसडीएम के बैठक से निकलते ही सभासदों में भारी विवाद हो गया। मामला हाथापाई तक का पहुंच गया।

पालिका सभागार में आयोजित हुई बोर्ड बैठक में सबसे बड़ा कार्य पांच साल गृहकर सर्वे का हुआ जो बीते काफी समय से लंबित चल रहा था, जिसमें तय हुआ कि 28 फरवरी 2021 तक गृहकर सर्वे असिस्मेंट का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। पालिका का जो सीमा विस्तार हुआ है उस पर 1 अप्रैल से कार्य शुरु किया जाए। बैठक में 60 लाख रुपये के नाली खड़ंजा आदि निर्माण कार्यो को स्वीकृति प्रदान की गई। शांतिपूर्ण ढंग से चल रही बोर्ड बैठक में हंगामा उस समय हुआ जब नगर पालिका के वाहनों के डीजल भुगतान की बात सामने आयी। माह दिसंबर के 93 हजार के भुगतान के प्रस्ताव पर पालिका के 10 सभासदों ने अपना विरोध जताते हुए भुगतान रोके जाने की मांग की। 15 सभासद भुगतान कर दिए जाने के पक्ष में रहे जिसको लेकर विवाद बढ़ गया। एसडीएम एवं प्रभारी ईओ अशोक बैठक निपटा कर जैसे ही बैठक से बाहर निकले तो सभासदों का विवाद पालिका परिसर में हाथापाई पर पहुंच गया। पालिका कर्मियों एवं बाकी सभासदों ने बीच बचाव कराकर मामला शांत कराया। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष सरिता वर्मा, जेई रामवीर कुमार सिंह, विजय अवस्थी, आरआई सुनील कुमार एवं सभासद अमित, बंदना यादव, दंगल यादव, सुनीता वर्मा, सितारा बेगम, विमला यादव, अर्चना, विशाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी