रसोईयों ने वेजेज एक्ट के आधार पर मांगा न्यूनतम वेतनमान

संवाद सहयोगी कालपी तहसील परिसर स्थित चबूतरे पर शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 04:54 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 04:54 PM (IST)
रसोईयों ने वेजेज एक्ट के आधार पर मांगा न्यूनतम वेतनमान
रसोईयों ने वेजेज एक्ट के आधार पर मांगा न्यूनतम वेतनमान

संवाद सहयोगी, कालपी: तहसील परिसर स्थित चबूतरे पर शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोईयों ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बलराम गुप्त को दिया।

केंद्रीय ट्रेड यूनियन संघ के बैनर तले नगर व ब्लाक क्षेत्र के सभी रसोइया शुक्रवार को तहसील परिसर में स्थित चबूतरे पर धरने पर बैठ गईं। उन्होने मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र भेजा है। मांग किया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को लागू करते हुए रसोइयों को वेजेज एक्ट के आधार पर न्यूनतम वेतन दिया जाए। किसी भी रसोईया वर्कर जो एक फंड पेंशन हो, उन्हें काम से न निकाला जाए। सभी रसोइयों का रुका हुआ मानदेय दिलाया जाए। जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि रसोईया कई सालों से अपने हकों की लड़ाई लड़ रही हैं लेकिन आज तक उन्हें किसी योजना का लाभ नहीं मिल सका है। वह हर विद्यालय में समय से बच्चों के लिए भोजन बनाती हैं फिर भी समय से उन्हें मानदेय नहीं मिलता है। जो मानदेय दिया जा रहा है वह काफी कम है इससे उनके परिवार का गुजारा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेशानुसार मानदेय दिलाया जाए। इस दौरान कमलेश यादव, अनीता निषाद, सुषमा देवी, सरला, नीतू, गीता, रेखा, बिट्टो, बबली, गीता, मालती, नीतू, कांति आदि रसोइया मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी