अधर में लटका बस स्टैंड का निर्माण कार्य

संवाद सहयोगी जालौन चुर्खी रोड पर प्रस्तावित परिवहन निगम के बस स्टैंड का निर्माण कार्य एक ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:46 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 04:46 PM (IST)
अधर में लटका बस स्टैंड का निर्माण कार्य
अधर में लटका बस स्टैंड का निर्माण कार्य

संवाद सहयोगी, जालौन : चुर्खी रोड पर प्रस्तावित परिवहन निगम के बस स्टैंड का निर्माण कार्य एक बार फिर रुक गया है। निर्माण कार्य रुकने के निर्धारित नौ माह बीत जाने के बाद भी अभी सिर्फ एक चौथाई काम पूर्ण हो पाया है। कब तक निर्माण कार्य पूरा होगा। इसको ले संशय के बादल मंडरा रहे हैं।

साढ़े 3 करोड़ की लागत से चुर्खी रोड पर परिवहन निगम का बस स्टैंड बन रहा है। 16 जुलाई 20 को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वीडियों कान्फ्रेंसिग के जरिए आधार शिला रखी गयी थी। भूमि पूजन के समय इस बस स्टैंड को बनाने के लिए नौ माह का समय निर्धारित किया गया था। निर्धारित समय बीत चुका है कितु अभी तक सिर्फ नींव भरने का काम हो पाया। ठेकेदार की हीलाहवाली के चलते कछुआ गति से चल रहा निर्माण कार्य आये दिन बंद हो जाता है। इस बार काम लॉकडाउन के चलते बंद है। मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव से पूर्व निर्माण पूरा कराकर जनता को सौंपना चाहते हैं। ठेकेदार है कई मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी फेरने पर उतारू है। अगर इसी तरह काम चला तो बस स्टैंड का निर्माण 22 में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले पूर्ण होने पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।अगर निर्माण कार्य में देरी हुई तो इसका आगामी चुनाव में पार्टी को नहीं मिल पायेगा। इस पर भी संशय हो जायेगा। बस स्टैंड के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर जब सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि वह डी एम से बात करेंगे तथा ठेकेदार से कार्य शीघ्र पूरा कराएंगे।

chat bot
आपका साथी