कांग्रेसियों ने घूम-घूमकर मतदाताओं को किया जागरूक

जागरण संवाददाता उरई प्रयागराज झांसी खंड स्नातक एमएलसी चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:21 PM (IST)
कांग्रेसियों ने घूम-घूमकर मतदाताओं को किया जागरूक
कांग्रेसियों ने घूम-घूमकर मतदाताओं को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, उरई : प्रयागराज झांसी खंड स्नातक एमएलसी चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेहान सिद्धिकी और पूर्व पीसीसी सदस्य राजीव नारायण मिश्रा के नेतत्व में कांग्रेसियों ने नगर में जाकर स्नातक मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

मंगलवार को संपन्न हुए स्नातक एम्एलसी मतदान के लिए विगत कई दिनों से जी तोड़ मेहनत कर रहे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेहान सिद्धीकी और पूर्व पीसीसी सदस्य राजीव नारायण मिश्रा ने सुबह से ही टोलियां बनाकर प्रयागराज झांसी खंड स्नातक एमएलसी पद से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अजय कुमार सिंह के समर्थन में स्नातक मतदाताओ से संपर्क किया और मतदान का समय शुरू होते ही अन्य कांग्रेसियों के साथ दिनभर पार्टी प्रत्याशी के फट्टा पर डटकर आने वाले स्नातक मतदाताओं को कांग्रेस पार्टी की खूबियां बताकर प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने को कहा। राजीव नारायण मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रयागराज के रहने वाले हैं। जहां से पूरे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था लागू होती है। इसलिए मतदाताओं के हक की लड़ाई कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी से ज्यादा और कोई नहीं लड़ सकता। पूर्व किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष करन श्रीवास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी एक शिक्षक भी है। इसलिए बह शिक्षको एवं छात्र छात्राओं की समस्या को बखूबी समझते हैं। इस दौरान कमाल अहमद, लालू शेख, शैलेंद्र व्यास, अयूब अंसारी, सीताराम वर्मा, राजकुमार वर्मा, रजा खां, चौधरी कयूम, गया प्रसाद राजपूत, मुहम्मद शामी, विवेक यादव, माजिद खान, गुलाब खान, फैजानुल ह़क मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी