25 लाख की लाटरी के नाम पर 33 हजार की ठगी

संवाद सहयोगी जालौन लाटरी लगने के नाम पर महिला के साथ 33 हजार की ठगी हो गयी। ठगी की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 06:14 PM (IST)
25 लाख की लाटरी के नाम पर 33 हजार की ठगी
25 लाख की लाटरी के नाम पर 33 हजार की ठगी

संवाद सहयोगी, जालौन : लाटरी लगने के नाम पर महिला के साथ 33 हजार की ठगी हो गयी। ठगी की शिकार हुई महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामले को सर्विलांस ब्रांच को भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र सहावनाका निवासी महिला माया देवी कुशवाहा सिलाई का काम कर परिवार का भरण-पोषण करती है। उनके मोबाइल पर फोन आया कि केबीसी से अंजली बोल रही हूं। उक्त महिला ने महिला को 25 लाख की लाटरी लगने की जानकारी दी। लाटरी का पैसा पाने के लिए एसबीआई बैंक मैनेजर दिनेश कुमार का 7870113208 मोबाइल नंबर पर व्हाटस एप काल करने की सलाह दी। बैंक मैनेजर बनकर दिनेश कुमार ने लाटरी के 25 लाख रुपये पाने के लिए जीएसटी के नाम पर रुपये की मांग की। 25 लाख की राशि के लालच में आकर महिला से फोन पे से पहले 5 हजार, 8 हजार के साथ 2 बार 10-10 हजार के माध्यम से 33 हजार रुपये डलवा लिए।। रुपये डलने के बाद मोबाइल फोन बंद हो गया। फोन बंद होने के बाद महिला को अपने साथ ठगी होने की जानकारी हुई तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी। महिला के साथ हुई ठगी की घटना के बाद पुलिस, बैंक व सर्विलांस टीम का सहयोग मांगा है। कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बैंक से बात कर खाता होल्ड करा दिया है तथा पैसा वापसी का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी