इनामी बदमाश व गैंगस्टरों के विरुद्ध चलाया जाएगा अभियान

इनामी गैगस्टर व बदमाशों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 11:01 PM (IST)
इनामी बदमाश व गैंगस्टरों के विरुद्ध चलाया जाएगा अभियान
इनामी बदमाश व गैंगस्टरों के विरुद्ध चलाया जाएगा अभियान

जागरण संवाददाता, उरई : संगीन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थानों, सर्किल व जिला पर सूचीबद्ध टॉप टेन अपराधियों व पेशेवर अंदाज में गैंग बनाकर अपराधों में लिप्त गैंगस्टर एवं इनामी बदमाशों के विरुद्ध सख्ती से अभियान चलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को अपराध समीक्षा बैठक में थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण के लिए शासन द्वारा दिए गए आदेशों को बिदुवार अमल में लाने का निर्देश दिया। कानपुर में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या कर फरार हुए गैंगस्टर विकास दुबे के तार यदि जिले में किसी से जुड़े हुए हैं तो उनका पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

बीते माह हत्या, चोरी एवं महिला हिसा से जुड़े अपराधों का ग्राफ बढ़ा है। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक महीने के भीतर घटित अपराधों एवं निरोधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की। एसपी ने थानाध्यक्षों से कहा कि थाने से जिला स्तर तक टॉपटेन अपराधियों पर नजर रख कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नये सिरे से प्रयास किए जाएं। किसी भी क्षेत्र में अपराध बढ़ने पर चौकी इंचार्ज से लेकर थानाध्यक्ष तक की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। विकास दुबे के के तार कहीं जिले के अपराधियों से तो नहीं जुड़े हैं, इसको लेकर भी जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी