ओवरलोडिग के खिलाफ चला अभियान, सात ट्रक किए सीज

संवाद सूत्र डकोर मौरंग घाटों से निकल रहे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ गुरुवार को पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:44 PM (IST)
ओवरलोडिग के खिलाफ चला अभियान, सात ट्रक किए सीज
ओवरलोडिग के खिलाफ चला अभियान, सात ट्रक किए सीज

संवाद सूत्र, डकोर : मौरंग घाटों से निकल रहे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ गुरुवार को पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। ओवरलोड सात ट्रकों को मुहम्मदाबाद के पास चेकिग के दौरान पकड़कर सीज किया गया। इस कार्रवाई से मौरंग माफिया में अफरा- तफरी मच गई है।

जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिग का खेल लगातार जारी है। जिला प्रशासन अवैध खनन और ओवरलोडिग को रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम है। वहीं जिला प्रशासन की कार्रवाई भी खानापूरी जैसी है। हर थाना ओवरलोडिग की संलिप्तता में शामिल है।

पिछले दिनो दैनिक जागरण ने अवैध खनन और ओवरलोडिग के विरुद्ध अभियान चलाया था। इस अभियान में प्रशासन हरकत में आया है। हालांकि जहां व्यापक पैमाने में जलधारा के बीचोंबीच खनन कराया जा रहा है वहां जिला प्रशासन अभी भी छापेमारी नहीं कर रहा है। डकोर में ट्रकों में ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने व एनआर ट्रकों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ गुरुवार की सुबह बंधौली मोड़ पर चेकिग अभियान चलाया। जिसमें घाटों से मौरंग लादकर आ रहे ओवरलोड ट्रक चालकों को रोका गया और उनसे कागजात मांगे गये लेकिन ज्यादातर चालक कोई कागजात नहीं दिखा सके। इसके साथ ही ट्रक ओवरलोड थे जिन्हें पुलिस ने पकड़कर थाने में खड़ा करा दिया। ट्रकों को थाना प्रभारी सीज कर इसकी पुलिस एसडीएम व खनिज अधिकारी को दी। इससे घाट से मौरंग लादकर ओवरलोड आ रहे ट्रकों का आना बंद हो गया। क्योंकि चेकिग की सूचना घाटों पर लोकेशन माफिया द्वारा पहुंचा दिए जाने से ट्रक जहां से तहां खड़े हो गए। इसके बाद कुछ घंटे चेकिग चली और बंद हो गई। कोतवाल अजय कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र से किसी भी सूरत में ओवरलोड ट्रकों को नहीं निकलने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी