शिकायतों के निस्तारण में संबंधित विभागाध्यक्ष लाएं तेजी

संवाद सहयोगी, जालौन : मोहल्ला रावतान में नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को ईओ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jun 2018 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 06:05 PM (IST)
शिकायतों के निस्तारण में संबंधित विभागाध्यक्ष लाएं तेजी
शिकायतों के निस्तारण में संबंधित विभागाध्यक्ष लाएं तेजी

संवाद सहयोगी, जालौन : मोहल्ला रावतान में नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को ईओ तथा इंस्पेक्टर मौके पर जाकर देखें व दोनों पक्षों को सुनते हुए नाला निर्माण सुनिश्चित कराएं। यह निर्देश जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत सुनने के दौरान दिए।

जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर संपूर्ण समाधान में पहुंचे तथा शिकायतों को सुना। मोहल्ला रावतान में नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे निर्माण को नाला की मांग पर नहीं होने दिया जा रहा है, यह शिकायत सभासद प्रतिनिधि रामवीर ने की। जिस जिलाधिकारी ने कहा कि यह शिकायत बार बार हो रही है, इसका निस्तारण क्यों नहीं हो रहा है। उन्होंने ईओ डीडी ¨सह तथा इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता को निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर दोनों पक्षों को संतुष्ट कर नाला का निर्माण सुनिश्चित कराएं, जिससे जलभराव की समस्या समाप्त हो। आज आधा सैकड़ा से ज्यादा शिकायतें आईं ¨कतु पंजीकृत सिर्फ 44 हुईं। जिसमें राजस्व विभाग की एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर सीओ संजय कुमार शर्मा, तहसीलदार जितेंद्र पाल ¨सह, बीडीओ लोकनाथ राजपूत, पूर्ति निरीक्षक कमल ¨सह, जेई जल संस्थान हरिकेत पटेल, एडीओ पंचायत जालौन रमाशंकर प्रजापति सहित कई लोग मौजूद रहे।

माधौगढ़ में डिप्टी कमिश्नर ने सुनी फरियाद

माधौगढ़ संवाद सहयोगी के अनुसार तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डिप्टी कमिश्नर उर्मिला सोनकर की अध्यक्षता में गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। जिसमें 350 शिकायतें आईं, जिसमें मौके पर पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया। डिप्टी कमिश्नर उर्मिला सोनकर ने सभी अधीनस्थों को आदेश दिया कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए 15 दिन के भीतर निस्तारण करें। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी मिथिलेश सचान, सीएमओ अल्पना बरतारिया, बीएसए राजेश कुमार साही, सहायक निबंधक प्रेम चंद्र, जिला पंचायत राजअधिकारी शिव प्रताप, तहसीलदार शिव प्रताप ¨सह, एसडीओ सतेंद्र प्रताप ¨सह, एबीएसए कमलेश गुप्ता, रेंजर जेपी ¨सह, बीडीओ आदित्य कुमार. डा. विनोद राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

कालपी में शामिल रहे एडीएम

कालपी संवाद सहयोगी के अनुसार मंगलवार को एडीएम प्रमिल कुमार ¨सह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आई शिकायतों को संबंधित विभागाध्यक्षों को सौंप दिया गया। एसडीएम सतीश चंद्र ने कहा कि जो भी शिकायतें आई हैं उनका समय से निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करें। इस दौरान तहसीलदार सालिकराम, विद्युत उप खंड अधिकारी अजय कुमार, जल संस्थान के अवर अभियंता सभापति यादव, खंड शिक्षाधिकारियों में महेश शर्मा, सर्वेश कठेरिया, क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी अजीत कुमार ¨सह यादव, कालपी कोतवाली जगत नरायन सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोंच में हाईटेंशन लाइन का गूंजा मुद्दा

कोंच संवाद सहयोगी के अनुसार सीडीओ अवधेश कुमार ¨सह के समक्ष पहुंचे फरियादियों ने अपनी शिकायत सुनाते हुए उनसे न्याय की गुहार लगाई। ग्राम धौरपुर के प्रधान गिरजाशंकर ने अपनी शिकायत में कहा कि गांव के अंदर आबादी के बीच विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाइन घरों के ऊपर से गुजरी हैं। लाइन इतनी नीचे है कि जरा सा बच्चा भी उसे पकड़ सकता है। कभी भी कोई जनहानि हो सकती है। इस दौरान कुल 61 शिकायतें दर्ज कराई गईं जिसमें मौके पर सात शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान एसडीएम लल्लनराम, सीओ संदीप वर्मा, लहसीलदार भूपाल ¨सह, डा. देवेंद्र कुमार, डा. आरके शुक्ल, सीपीडीओ वंदना वर्मा, राहुल ¨सह सहित कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी