कालाबाजारी करने वालों पर होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता उरई जिले में बढ़ते खाद संकट पर गुरुवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:11 PM (IST)
कालाबाजारी करने वालों पर होगा मुकदमा
कालाबाजारी करने वालों पर होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता, उरई : जिले में बढ़ते खाद संकट पर गुरुवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने इफ्को खाद केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी कीमत पर खाद की कालाबाजारी रुकनी चाहिए। खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को समय से खाद वितरण करें। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद उपलब्ध हो इसके लिए सतत प्रयास करें और सुनिश्चित करें कि खाद की उपलब्धता हर समय बनी रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी समितियों पर खाद के कालाबाजारी करने वालों को चिन्हित कर एफआइआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में खाद किल्लत को लेकर एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। सभी एसडीएम को सख्त निर्देश दिए गए हैं। किसानों से बातचीत भी की जा रही है। जहां परेशानी आ रही है वहां समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। छात्रा का मोबाइल फोन छीना

उरई : कोचिग से लौट रही तीन छात्राओं का शहीद भगत सिंह चौराहे के पास बाइक सवार दो युवकों ने रास्ता रोक लिया। युवकों ने सरेआम एक छात्रा के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल छीनकर मारपीट शुरू कर दी। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। छात्राओं ने बाद में कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। छात्राओं का कहना है कि वे आरोपितों को नहीं पहचानती हैं। जासं

बाइक ले गए चोर

उरई : शहर कोतवाली क्षेत्र में जिला अस्पताल परिसर से लहचूरा निवासी जितेंद्र कुमार की बाइक चोर पार कर ले गए। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जितेंद्र ने कोतवाली में तहरीर दे दी है।

chat bot
आपका साथी